गणेश विसर्जन शोभायात्रा की भिड से एम्बुलेंस को निकाला

थानेदार गिरीष ताथोड की कार्यतत्परता

* दत्तापुर पुलिस की सर्वत्र की जा रही सराहना
धामणगांव रेलवे/दि. 18 – दत्तापुर पुलिस थाना क्षेत्र में अंतिम गणेश विसर्जन शोभायात्रा सोमवार 15 सितंबर को शांती व सुव्यवस्था के साथ संपन्न हुई. अनंत चतुर्दशी से लेकर 10 दिनों में दत्तापुर पुलिस ने अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया हैं. सोमवार 15 सितंबार को अंतिम विसर्जन शोभायात्रा निकली जिसमें रास्तो पर भिड उमड पडी. इसी बीच विसर्जन शोभायात्रा की भिड में एक एम्बुलेंस फस गई. सभी शोभायात्रा में मशगुल थें. किसी को भी सुध नहीं थी. ऐसे में थानेदार गिरीष ताथोड ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेेंस के लिए पर्याइ मार्ग निकाल कर एम्बुलेंस को रास्ता दिलवाया. उनकी इस कार्यतत्परता कि सर्वत्र प्रशंसा की जा रही हैं.
शहर में गणेश विसर्जन की अंतिम शोभायात्रा के दौरान ‘माणूस उभा वर्दीत ला म्हणून सण साजरा होतोय गर्दीतला’ (यानी भीड में पुलिस कर्मी खडे हैं. तभी त्यौेहार सुरक्षित मना रहें हैं.) इस भाव का फलक भी लगाया गया था. इसका वास्तवीक उदाहरण दत्तापुर पुलिस ने विगत 10 दिनो के दौरान दिया. शहर में कई बडी- बडी शोभायात्रा भारी भीड के साथ निकलती हैं. दत्तापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के 18 व ग्रामीण क्षेत्र के 10 ऐसे कुल 28 सार्वजनिक गणेश मंंडल थें. इसके अलावा अनौपचारी गणेश मंडलो की भीड ओर सुरक्षा की जिम्मेदारी भी पुलिस की थी.
थानेदार गिरीष ताथोड के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक गजानन गजभारे, उपनिरीक्षक नरेंद्र मानकर, संजय उदासी, सोनल राठोड, पुंडलीक चौव्हान तथा 25 पुलिस कर्मी, 30 दंगा नियंत्रक बल के जवान, 10 अतिरिक्त पुलिस बल और होमगाडर्स ने गणेश विसर्जन शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त नियोजन बद्ध लगाया. शोभायात्रा की धुमधाम मे भी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामाजिक सौहार्द कायम रखा. ईद और गणेशोत्सव के अवसर पर सामाजिक एकता का संदेश देते हुए थानेदार गिरीष ताथोड ने समाज बंधुओ और गणेश मंडलो से मुलाकात भी की. बिते 10 दिनो में हर शोभायात्रा में पुलिस के जवानोे ने यातायात व्यवस्थान संभाली खासकर युवाओं से मित्रता का व्यवहार किया. और सभी पुलिस कर्मी बारिश में भी डटे रहे जिसमे नागरिको ने आभार व्यक्त किया.

Back to top button