वाघ के हमले से भैंस की मौत
लोणाझरी गांव की घटना, गांव में बाघ की दशहत

– वन विभाग से तात्कालिक कार्रवाई की मांग
धारणी /दि.18 – समीपस्थ लोणाझरी विगत 16 सितंबर को दोपहर लगभग 3 बजे बळीराम बगाजी येवले नामक व्यक्ति के खेत में वाघ ने हमला कर एक गाभन भैंस का शिकार किया. बाघ के इस हमले में भैंस की मौके पर ही मौत हो गई. विगत एक महीने में यह लगातार सातवीं घटना है, जिसके चलते पूरे परिसर में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है. यदि वन विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से वाघ का बंदोबस्त नहीं किया गया, तो भविष्य में और भी जानमाल की हानि की संभावना नकारा नहीं जा सकता.
इस घटना के मद्देनजर संबंधित वन विभाग से शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा की जाती है ताकि गांववासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.





