यवतमाल में किराएदार ने की घर मालिक की हत्या

यवतमाल/दि.18 – गालीगलौच करने के कारण पर से किराएदार ने वृध्द घर मालिक की गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना स्थानीय दारव्हा मार्ग की लोहारा परिसर के गजानन महाराज मठ के पास बुधवार की रात 8 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक व्यक्ति का नाम जंगलूजी वानुजी आडे (70) है.
जानकारी के मुताबिक करण विनय घोरपडे (21) नामक युवक आडे के घर में किराए से रहता था. बुधवार की रात गालगलौच करने के कारण पर से उसने घर मालिक के साथ विवाद किया. पश्चात गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. जंगलुजी आडे को शासकीय अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरोंं ने उसे मृत घोषित किया. घटना की जानकारी मिलते ही अवधूतवाडी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर आरोपी करण घोरपडे को गिरफ्तार कर लिया. हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

Back to top button