ट्रक की ट्रक्कर में बाइक सवार महिला की मौत
2 गंभीर रूप से घायल

* पांढूर्णा चौक परिसर की घटना
वरूड /दि.18 – शहर के पांढूर्णा चौक परिसर में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार निकिता उघडे नामक महिला की मौत हो गई. और उसका बेटा अभिनेष और बाइक चालक रोशन कर्णासे गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना बुधवार की शाम के समय घटी इस मामले में पूलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
प्राप्त जानाकरी के अनुसार बुधवार 17 सितंबर की शाम को शहर के पांढूर्णा चौक परिसर से तहसील कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी रोशन कर्णासे, निकिता राहुल उघडे (26) और अनिमेष राहूल उघडे (3) को बाइक से घर छोडने जा रहा था. उसी दौरान जायंट्स चौक कि ओर से तेज रफ्तार से आ रहें ट्रक क्रंमाक एमएच 40- 5451 ने उनकी बाइक को जोरदार ट्रक्कर मार दी. इस टक्कर से बाइक पर सवार तीनों निचे गिर गए. और बुरी तरह से घायल हो गए. वहां उपस्थित लोगो ने दौडकर घायलो को पास के निजी अस्पताल में भरती करवाया लेकिन गंभीर रूप से घायल निकिता की हालत चिंताजनक होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया. किंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
हादसे मेे घायल मासुम अनिमेष का नागपुर और बाइक चालक रोशन कर्णासे का स्थानीय मातोश्री अस्पताल में उपचार चल रहा हैं. घटना को लेकर घटनास्थल पर चर्चा थी की पुलिस की लापरवाहीं के कारण यह हादसा हुआ हैं. बुधवार को सप्ताहिक बाजार का दिन होने के बावजूद भी पांढूर्णा चौक परिसर में ट्रैफीक पुलिस तैनात नहीं थी. अगर यहां ट्रैफीक पुलिस तैनात रहती तो यह हादसा टल सकता था. ऐसा नागरिको का कहना हैं. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले किया हैं.





