बेंबला बुर्जुग के नागरिकों के घरों में बारिश का पानी घुसा

जीवनावश्यक वस्तुओ सहित अनाज भीगा

दर्यापुर /दि.18 – तहसील के बेबला बुंर्जुग मेे मुसलाधार बारिश के चलते नागरिकों के घरों में पानी घुसने के चलते जीवनावश्यक वस्तुओ सहित अनाज पानी में भीग गया. जिससे नागरिकों का नुकसान हुआ.
गावं के रमेश कांबले, नर्गीस बी. शेख मुनाब के घर में बारिश का पानी घुस गया. जिसमें घर में रखा गहू, चावल ओर रोजाना इस्तेमाल किए जानेवली वस्तुए तथा कपडे ओैर बिस्तर भीग जाने से इन परिवारो को आर्थिक नुकसान हुआ हैं. गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओ ने व पडोसियो ने घर में से पानी निकालने मेें मदद की. ग्रामपंचायत सरपंच मोनीका आकाश चौधरी ने बारिश के चलते हुए नुकसान की जानकारी तहसील कार्यालय व पंचायत समिति को दी. ग्रमावासियाों ने नुकसान ग्रस्त परिवारो को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की हैं.

Back to top button