स्कूली छात्र का अपहरण कर की हत्या

नागपुर में पडोसी ने ही दिया घटना को अंजाम

* महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार
नागपुर/दि.18- नागपुर जिले के खपरखेडा में दिल दहलादेनेवाली घटना उजागर हुई है. एक स्कूली छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक छात्र का नाम जीतू सोनेकर (11) है. मृतक छात्र शंकरराव चव्हाण विद्यालय की कक्षा छठवीं में पढता था. शाला से निकलने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक छात्र जीतू सोनेकर 15 सितंबर को स्कूल के लिए घर से निकला था. लेकिन वह शाला छूटने के बाद घर नहीं लौटा. इस कारण परेशान परिवार के सदस्य स्कूल पहुंचे और शाला प्रबंधन और उसके दोस्तों से भी पूछताछ की. इस दौरान जीतू के दोस्तों ने कहा कि जीतू को एक कार में बैठते देखा था. यह जानकारी मिलने के बाद भयभीत परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस के तलाश के बावजूद जीतू का कोई पता नहीं चला. 17 सितंबर को एक चरवाहे को चनकापुर के डब्ल्यूसीएल कॉलोनी के पास एक झाडी में स्कूली गणवेश पहने एक बच्चे का शव दिखाई दिया. चरवाहे ने तत्काल पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और जांच शुरू की. कुछ ही घंटो में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. नागपुर पुलिस ने मृतक छात्र का अपहरण करने और उसकी बेरहमी से हत्या करनेवालो तिनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने फिरौती के लिए इस मासूम छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या की, यह बात पूछताछ में सामने आयी है. बताया जाता है कि जीतू के पडोस में रहनेवाले आरोपियों को पता था कि जीतू के पिता को खेत बेचने के बाद पैसे मिलनेवाले है. इसलिए आरोपी राहुल पाल, अरूण भारती और यश वर्मा ने पैसे कमाने के इरादे से छात्र जीतू के अपहरण की साजीश रची थी. आरोपी जीतू का अपहरण कर उसके पिता से फिरौती मांगने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन अपहरण के बाद जीतू तरह-तरह के सवाल पूछने लगा, इस कारण भयभीत हुए आरोपियों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. पश्चात आरोपियों ने दो दिन तक जीतू का शव छिपाकर रखा, लेकिन पुलिस द्बारा की गई गहन पूछताछ में आरोपियों ने घटना की कबूली दी. इस घटना के कारण नागरिकों में तीव्र असंतोष व्याप्त है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button