तिवसा तहसील में तेंदूए की दहशत, किया दो बछडो का शिकार

मौजा जैतापुर की घटना, नागरिकों में दहशत

तिवसा/दि.18- तिवसा तहसील के मौजा जैतापुर के तबेले में बंधे दो बछडों का तेंदूए द्बारा शिकार किए जाने की घटना आज सुबह उजागर हुई. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है. किसानों समेत नागरिकों में दहशत व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक तिवसा तहसील के कव्हाड गव्हाण ग्राम निवासी संतोष काशीनाथ चौधरी नामक किसान के मौजा जैतापुर के खेत का अनाज, कपास और मवेशियों का चारा रखने के लिए घर के पास ही गोठा है. खेती के जोड व्यवसायी के रूप में संतोष चौधरी दूध व्यवसाय भी करते है. अनेेक साल से उसके पास गाय भैंस भी है. लेकिन आज सुबह गोठे का एक बढडा मृतावस्था में और दूसरा गंभीर अवस्था में दिखाई दिया. इस घटना के कारण परिसर में खलबली मच गई और नागरिकों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. इस घटना की जानकारी संबंधित वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है. इसके पूर्व भी तिवसा तहसील में इस तरह की घटना घटित हुई है. नागरिकों ने प्रशासन व वनविभाग से तत्काल उचित कदम उठाने व उपाययोजना करने की मांग की है.

Back to top button