केबल ऑपरेटर के खिलाफ कॉपीराईट उल्लंघन का मामला
सोनी पिक्चर्स कंपनी ने दर्ज कराई शिकायत

अमरावती/दि.18 – सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया नामक कंपनी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने महेश यशवंत चौकडे (40, बारीपुरा, नांदगांव खंडे.) के खिलाफ कॉपीराईट एक्ट के उल्लंघन का अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में सोनी पिक्चर्स की ओर से मुंबई निवासी अरुण अमरनाथ शर्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक महेश चौकडे द्वारा बिना अनुमति के अवैध तरीके से सोनी मैक्स, सोनी सब, सोनी टीवी, बीबीसी अर्थ, सोनी एचडी, स्पोर्टस् टेन व सोनी पल एचडी जैसे चैनलों का प्रसारण किया जा रहा था. यह सीधे-सीधे कॉपीराईट एक्ट का उल्लंघन है. इस शिकायत के आधार पर नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने महेश चौकडे के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) व कॉपीराईट एक्ट की धारा 37, 51 व 63 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.





