आज फैजान ताज की कव्वाली

प्रहार जनशक्ति पार्टी का आयोजन

* पूर्व विधायक बच्चू कडू रहेंगे उपस्थित
अचलपुर /दि.19 – शहर में शहींशाह दुल्हा अब्दुल रहमान गाजी रह. का सालाना उर्स मुबारक 3 सितंबर से शुरु है. 5 सितंबर को दर्गाह कमिटी की ओर से एक कव्वाली का आयोजन किया गया था. उसके पश्चात कुश्तीयों के दंगल 16 सितंबर तक चले. जिसमें देश से बडे-बडे पहलवान यहां पहुंचे. 17 सितंबर को दर्गाह कमिटी की ओर से अदनान राजा की कव्वाली का आयोजन हुआ. वहीं 18 सितंबर को सलिम शहजादा की कव्वाली का आयोजन शाकीर हुसैन की ओर से किया गया था. आज 19 सितंबर की शाम 5 बजे से प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से नागपुर के फैजान ताज की कव्वाली का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर पूर्व विधायक तथा प्रहार के संस्थापक अध्यक्ष बच्चू कडू, प्रहार संगठना अध्यक्ष बल्लू जवंजाल, अनिल पिंपले, मुजफ्फर हुसैन उपस्थित रहेंगे.
इस कव्वाली को सफल बनाने का आवाहन साबीर पहलवान, जब्बार खान, इब्बूभाई भंगारवाले, शेख हनिफ ड्राईवर, मुन्नाभाई पहलवान, रफीक ठेकेदार, अफसर ठेकेदार, शेख करीम डब्बेवाले, रहमान खान भंगारवाले, बाकीर अन्सारी, अशफाकभाई, जाकीरभाई, मो. रिजवान पहलवान, दर्गाह कमिटी के अब्दुल कामरान जागीरदार, उपाध्यक्ष अब्दुल खलिक ने किया है. अचलपुर में हजरत शाह दुल्हा अब्दुल रहमान गाजी का 1055 वां सालाना उर्स मुबारक 5 सितंबर से मनाया जा रहा है. हजारों की संख्या में जाहेरीन आ रहे है. आस्ता में हाजरी लगा रहे है, उर्स का मेला भाईचारे, अमन-सुकून के साथ मनाया जा रहा है. यहां हिंदू-मुस्लिम एकता साफ झलक रही है. उर्स में छोटे-बडे झुले, मौत का कुआं, बच्चों और महिलाओं की पसंद बना हुआ है. रात 10 बजे तक यहां लोगों का हुजूम लगा रहता है. उर्स के दौरान अचलपुर के थानेदार ने पुलिस का चाकचौबंद बंदोबस्त लगा रखा है.

Back to top button