आखिरकार उन पोस्टर को रंगवाना शुरू
युवक कांग्रेस के आंदोलन के बाद मनपा की कार्रवाई

* आज पांचों जोन के सभी इलाके और गली-गली की मनपा करेगी जांच
अमरावती /दि.19 – अमरावती शहर में शौचालय, श्मशानभूमि की दुकानें, कचरे के ढेर और सर्विस गलियों की दीवारों जैसे आपत्तिजनक स्थानों पर लगाए गए छत्रपति शिवाजी महाराज के पोस्टर के विरोध में युवक कांग्रेस ने गुरूवार दोपहर 1 बजे मनपा में जमकर हंगामा मचाया. अचानक कांग्रेस मनपा आयुक्त के कक्ष के पास पहुंचकर घंटों तक ठिया आंदोलन करते रहे. इस समय उन्होंने तुरंत संबंधितों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की तथा मनपा प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की.
गौरतलब है कि, इस संबंध में युवक कांग्रेस ने दो दिन पहले ही सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, वहीं विगत बुधवार को कांग्रेस कमिटी के प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने अमरावती दौरे पर रहते समय पुलिस आयुक्त से चर्चा कर कडी कार्रवाई की मांग की थी. इसके बावजूद उन पोस्टरों पर कार्रवाई नहीं की गयी थी. इस बीच गुरूवार को महाराज के उन पोस्टरों के पास लघुशंका करते हुए एक व्यक्ति की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही युवक कांग्रेस ने जमकर राडा मचाकर तुरंत कार्रवाई की मांग की. आक्रोशित कांग्रेसियों ने पुलिस से भी हुज्जत करते हुए सीधे मनपा आयुक्त के कक्ष में घुसने का प्रयास किया, परंतु उपस्थित सुरक्षारक्षकों ने उन्हें वहीं रोक लिया. जिससे घंटों तक कांग्रेसी मनपा आयुक्त के कक्ष के बाहर ही ठिया आंदोलन पर बैठ गए. घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गयी. जहां पुलिस भी आला अफसर के साथ पहुंचने के बावजूद भी कांग्र्रेसी अपनी मांग पर अडे रहे. आखिरकार घंटोंं बाद मनपा के आयुक्त नरेंद्र वानखडे पंजीयन विभाग के उदय चव्हाण तथा अतिक्रमण विभाग के सहायक आयुक्त अविनाश रघटाटे ने आंदोलनकर्ताओं से चर्चा कर शहर में जिस- जिस जगह पर जो आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए है. उन्हें रंगना शुरू किया जाएगा. वहीं आने वाले दिनों में शहर के तमाम इलाकों में सभी स्वास्थ्य निरीक्षक दौरा कर गली-गली के वह पोस्टर या तो हटवा दिये जाएंगे या फिर उन पर रंगरोटी की जाएगी, ऐसा आश्वासन मिलने के बाद कांग्रेस ने आंदोलन पीछे लिया. वहीं तुुरंत मनपा ने भी उन पोस्टरों पर रंगरोटी करना शुरू कर दिया. कांग्रेस ने अमरावतीवासियों से मांग की है कि, जिस जगह भी वह पोस्टर दिखाई दिये तुरंत मनपा प्रशासन, पुलिस विभाग एवं युवक कांग्रेस को जानकारी देने की बात कही है. इस आंदोलन में अमरावती विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष वैभव देशमुख, पूर्व प्रदेश सचिव समीर जवंजाल, अनिकेत ढेंगले, सागर कलाने, आशीष यादव, निखिल बिजवे, संकेत साहू, धनंजय बोबडे, मोहित भेंडे, आकाश धुराटकर, शुभम बांबल, आकाश गेडाम, कौस्तुभ देशमुख सहित सैंकडों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.
*… और मुंबई से समीर जवंजाल को फोन
दोपहर 1 बजे कडे ही सूझबूझ के साथ कांग्रेसी एक-एक कर मनपा में पहुंचे. उन्हें पहले ही पता था कि पुलिस उन पर निगाहें लगाए बैठी हुई है, जहां कांग्रेस के पदाधिकारी मनपा के दोनों मुख्य द्बार से पहुंचे और सीधे मनपा आयुक्त के कक्ष के सामने जाकर जोरदार नारेबाजी करने लगे. जिसके चलते मनपा में हलचल मच गयी थी. अचानक हुए इस आंदोलन के चलते पुलिस विभाग में भी अफरा तफरी मच गयी थी. प्रशासन ने युवक कांग्रेसियों को शांत करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी संपर्क कर युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों को मनाने की कोशिश की, जहां मुंबई से भी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव समीर जवंजाल को फोन पर संपर्क कर आक्रमक भूमिका पर तारीफ करते हुए थोडी बहुत मोूहलत प्रशासन को देने की बात कही गयी. सीधे मुंबई से ही युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों का उनके ही पार्टी के वरिष्ठों द्बारा लगातार फोन पर संपर्क किया जा रहा था. जिसके चलते कांग्रेसियों का यह आंदोलन गुरूवार के दिन मनपा में सुर्खियोंं में रहा.





