अयोध्या रेसीडेन्सी में एक ही रात चार घर फोडे
अचलपुर तहसील के गौरखेडा कुंभी ग्राम की घटना

अचलपुर/दि.19 – परतवाडा-चिखलदरा मार्ग पर गौरखेडा कुंभी ग्रामपंचायत क्षेत्र के अयोध्या रेसीडेन्सी परिसर में बुधवार मध्यरात्रि को घरफोडी की चार घटना घटित हुई. इस घटना के कारण परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.
अज्ञात चोर ने एक ही रात चार मकानों के ताले तोडकर घर की अलमारी की तोड-फोड की. इसमें आभूषण व भारी मात्रा में नकद राशि उडा ली गई. अयोध्या रेसीडेन्सी निवासी योगेश रोकडे, राजू बेठेकर, अतुल पांडे व धर्मकांत दारसिंबे के मकान को निशाना बनाया गया. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में शातीर चोर स्पष्ट रूप से कैद हुए है. फुटेज के आधार पर पुलिस जांच शुरू है. लेकिन एक ही रात घटित इस घटना के कारण नागरिकों में दहशत निर्माण हो गई है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस की गश्त कम रहने से शातीर चोरों का मनोबल बढ गया है. इस कारण तत्काल गश्त बढाई जाए और घरफोडी में शामिल रहे चोरों को जल्द से जल्द बढाने की मांग परिसर के नागरिकों ने की है.





