शालेय छात्रा से छेडछाड प्रकरण में मामला दर्ज

अंजनगांव तहसील के रहीमापुर थाना क्षेत्र की घटना

अंजनगांव सुर्जी/दि.19 – अंजनगांव तहसील के रहीमापुर थाना क्षेत्र में आनेवाले एक शाला में 7 वीं कक्षा में पढनेवाली छात्रा से 20 वर्षीय युवक द्बारा छेडछाड किए जाने के प्रकरण में युवक पर पोक्सों के तहत मामला दर्ज कर उसे 16 सितंबर को गिरफ्तार किया गया.
पीडित नाबालिग युवती स्कूल वैन से हर दिन शाला में आना जाना करती थी. गांव के ही एक स्थान पर पिछले 2 साल से प्रकाश कासदेकर काम पर है. प्रकाश पीडिता का पिछा कर उसकेे घर के पास चक्कर काटता था. संदिग्ध आरोपी प्रकाश को पीडिता के मां ने फटकार भी लगाई थी. इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया था. मंगलवार 16 सितंबर को सुबह 10 बजे संदिग्ध आरोपी प्रकाश और उसके नाबालिग दोस्त ने पीडिता की शाला में प्रवेश कर शिक्षक से छात्रा बाबत पूछताछ की. साथ ही उसकी मां ने उसे लेने भेजा है, ऐसा बताया. पश्चात इस छात्रा को लेकर जाने का वे प्रयास करने लगे. लेकिन शिक्षक को संदेह होने से उन्होंने घर पर फोन किया. पश्चात उसकी मां और चचेरे भाई ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और शाला पहुंचे. शिक्षक की सतर्कता के कारण अनर्थ टल गया. इस घटना में रहमापुर पुलिस ने आरोपी प्रकाश कासदेकर और उसके नाबालिग साथी को कब्जे में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया.

Back to top button