अप्पर वर्धा डैम के सभी 13 दरवाजे खोले

निरंतर बारिश से लबालब हुआ बांध

मोर्शी /दि.19 – जिले के सबसे बडे बांध अप्पर वर्धा के सभी 13 दरवाजे 50 सेंमी. तक खोल दिए गए है. बांध से प्रति सेकंड 1050 क्युबिक मीटर पानी नदी में छोडा जा रहा है. इससे पहले 12 और 13 सितंबर को डैम के सभी 13 दरवाजे 40 सेंमी. तक खोले गए थे. उस समय प्रति सेकंड 844 क्युबिक मीटर पानी नदी में छोडा गया था.
अप्पर वर्धा डैम के जलसंग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा हो रही है और मध्य प्रदेश की जाम नदी और सालबर्डी में बहनेवाली माडू नदी पूरे प्रवाह में बह रही है. जिससे बांध के जलस्तर में तीव्र वृद्धि तथा वर्धा नदी में जलस्त्राव आदि के कारण नदी तल में जलस्तर बना रहेगा तथा नदी के जलस्तर में और वृद्धि की संभावना को देखते हुए तथा अपेक्षित वर्षा के साथ-साथ बांध में जलप्रवाह को देखते हुए जलाशय संचलन सूची के अनुसार वर्धा नदी तल में तीसरी बार इतनी बडी मात्रा में पानी छोडने का समय आ गया है. 2 सितंबर को प्रात: 8 बजे जलसंग्रह का प्रतिशत 96.27 था. अप्पर वर्धा बांध का निर्धारित जलस्तर 342.50 मिलीमीटर रखा गया है तथा वर्तमान में यह जलस्तर 342.37 मिलीमीटर हो गया है. इस कारण बांध लगभग 97.39 प्रतिशत भर चुका है.

Back to top button