नाले में डूबने से दो लोगों की मौत
मछलिया चोरी का प्रयास बना मुसीबत

भंडारा/दि.19 – मच्छी खाना है, लेकिन वह भी चुराकर. इस मानसिकता में मछलिया चुराने के लिए गए दो व्यक्तियों की नाले में डूबने से मृत्यु हो गई. यह घटना भंडारा जिले के पवनी तहसील में आनेवाले खांबाबाडी गांव में घटित हुई.
पवनी तहसील के खांबाबाडी गांव में रहनेवाले दो व्यक्तियाेंं ने मच्छी खाने की लालसा में अपनी जान गवाई. मच्छी चुराने गए एक का पैर फिसलने से वह नाले में डूबने लगा तब उसे बचाने के लिए गया दूसरा व्यक्ति भी पैर फिसलने से डूब गया. विशेष यानी यह दोनों शराब के नशे में बताए जाते है. जानकारी के मुताबिक गांव से 15 किमी दूरी पर स्थित खांबाडी खेत शिवार के नाले में मछलिया पकडने के लिए एक व्यक्ति ने जाल लगाकर रखा था . उसमें फंसी मछली चुराने के मकसद से घनश्याम रामटेके (42) और मिलींद सुखदिवे (55) नाला परिसर में गए. इस दौरान एक का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूबने लगा,तब दूसरे ने उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन इस घटना में दोनों की मृत्यु हो गई. गुरूवार 18 सितंबर को मछलिया पकडने के लिए जाल लगानेवाला व्यक्ति वहां पहुंचा तब यह मामला उजागर हुआ. इस घटना की गांव में जोरदार चर्चा है. अड्याल पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. 18 सितंबर की रात 11 बजे से 18 सितंबर की सुबह 7 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.





