एसटी डिपो के स्लैब पर मिला चालक का शव
वरूड शहर की घटना

वरूड/दि.19 – शहर के एसटी डिपो में कार्यरत एक एसटी चालक का शव गुरूवार को सुबह बस स्थानक पर बने चालक-वाहक विश्रामगृह के स्लैब पर मिलने से खलबली मच गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया है.
वरूड डिपो में कार्यरत उमेश गुलाबराव गेडाम नामक चालक हमेशा नशे के हालत में रहता था. वह यवतमाल जिले के घाटंजी तहसील में आनेवाले डोरली गांव का मुल निवासी है और कई साल से वरूड डिपो में चालक पद पर कार्यरत था. उसे शराब की लत थी. इस कारण अनेक बार महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल ने उसे निलंबित भी किया था. लागातार शराब का सेवन करने से वह बसस्थानक पर बने चालक- वाहक विश्रामगृह के स्लैब पर ही डेरा डालकर 24 घंटे वहीं रहता था और वहीं शराब का सेवन करता था. गुरूवार को सुबह वहां एसटी कर्मचारी पहुंचा तब गेडाम मृतावस्था में दिखाई दिया. शव से बदबु आ रही थी. इस कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मृत्यु 1 से 2 दिन पूर्व हुई होगी. घटना की जानकारी डिपो प्रबंधक को दी गई. उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए वरूड ग्रामीण अस्पताल पहुंचा दिया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





