प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान

भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण पश्चिम मंडल का आयोजन

दर्यापुर /दि.19 – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बुधवार 17 सितंबर को देशभर में विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन कर मनाया गया. इसी क्रम में दर्यापुर ग्रामीण पश्चिम मंडल की ओर से सामदा स्थित मठ संस्थान में भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रभूदास भिलावेकर के मार्गदर्शन में सेवा सुशासन पखवाडा अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया था. इस समय मठाधिपति का सत्कार किया गया.
उसी प्रकार वधालगव्हाण के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में स्वास्थ शिविर का भी आयोजन किया गया था. जिसका लाभ परिसर के नागरिकों ने लिया. इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सुधीर रसे, गोपाल चंदन ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में बालासाहेब वानखडे, विजय मेंढे, तहसील अध्यक्ष स्वप्निल गावंडे, मदन बायस्कर, श्रीराम नेहर, माणिक मानकर, मनीष कोरपे, अनिल कुंडलवाल, किरण देशमुख, नितिन बडे, अवधूत वानखडे, दीपक वाघमारे, प्रशांत भगत, मुकुंद तराले, अनिल तराल, गोपाल तराल, विक्रम तराल, कृणाल डोरस तथा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button