किसान जैविक खेती करे

नवभारत फर्टीलायझर कंपनी ने किया आवाहन

नरखेड /दि.19 – किसान जैविक खेती करे ऐसा आवाहन तहसील के सायवाडा के किसानों को नवभारत फर्टीलायझर लि. कंपनी द्वारा किया गया. इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी अतुल जाधव, आशीष सोनोने व विक्रम राठोड ने किसानों को जैविक खेती किस प्रकार की जाए और उसके फायदे और रासायनिक खेती से होनेवाले नुकसान को लेकर मार्गदर्शन किया.
अपने मार्गदर्शन में उन्होंने भविष्य में जैविक खेती महत्व की है, इस विषय पर किसानों से चर्चा की और उन्हें बताया कि, आज रासायनिक खाद का जमीन और स्वास्थ पर कितना असड पड रहा है. इस समय कंपनी के सुयोग वासनकर, रितेश हरले सहित गांव के प्रवीण लव्हाले, बाल्याभाऊ ताटे, अनिल लव्हाले, किशोर डोंगरे, मनोज ढोले, सतीश गायनेर के साथ किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button