रविवार को फिर भारत-पाक मैच

दुबई में होगा सेमी फाइनल

अमरावती/ दि. 19- भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला राजनीति का भी विषय हो गया है. ऐसे में पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमिरात को 41 रनों से परास्त कर अंतिम चार में जगह बना ली है. सेमी फाइनल में उसका सामना पुन: टीम इंडिया से परसों रविवार को होनेवाला है. इस बार मैच दुबई में खेला जायेगा.
एशिया कप के मुकाबलों के कारण क्रिकेट जगत के साथ- साथ राजनीतिक खेमे में भी हलचल मची है. गत रविवार को हुए पाकिस्तान के मुकाबले का पहलगाम हमले के कारण देश मेें अनेक दलों और संगठनों ने विरोध किया था. जिससे भारतीय कप्तान ने पाक कप्तान और खिलाडियों से हाथ नहीं मिलाया था.
अब एशिया कप आगे बढा है. भारत का आज ओमान से मुकाबला होने जा रहा है. जिसके बाद उसका अगला मुकाबला सेमी फाइनल होगा. पाकिस्तान भी भारत के ग्रुप में होने से दोनों देश क्रिकेट के मैदान पर टकरायेंगे. ऐसे में भारत में होनेवाली प्रतिक्रिया पर सभी की नजरें होगी. उधर टीम इंडिया कप विजय के अभियान को जारी रखना चाहेगी. आज ओमान के साथ मुकाबले में अमरावती के क्रिकेटर जीतेश शर्मा को विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में चांस मिलने के आसार बताए जा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि बेंच स्ट्रेेंथ को आजमाने की कोशिश में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी मैदान में उतरेंगे.

Back to top button