जिला परिषद की आचार संहिता शीघ्र, दिवाली बाद चुनाव

अमरावती संभाग अधिकारियों से राज्य आयोग की चर्चा

* अधिकारी स्टाफ और ईवीएम संबंधी जानकारी ली
* पंचायत समिति का भी साथ साथ इलेक्शन
अमरावती/ दि. 19-जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए दिवाली से पहले ही चुनाव आचार संहिता लागू होगी. दिवाली पश्चात नवंबर में चुनाव के संकेत राज्य आयोग ने दिए हैं. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश उपरांत राज्य चुनाव आयोग ने तैयारी में तेजी लायी है. गुरूवार को अमरावती संभाग के सभी जिलों की चुनाव संबंधी प्राथमिक तैयारी की आकलन चुनाव आयोग ने किया. बैठक में जिला परिषद, नगर पालिका और महापालिका चुनाव की अब तक की प्रक्रिया की जानकारी आयोग ने ली. अति शीघ्र राज्य चुनाव आयुक्त अमरावती संभाग के दौरे पर आने की जानकारी सूत्रों ने दी.
ज्ञातव्य है कि सर्वोच्च न्यायालय ने दो रोज पहले राज्य शासन को निकाय चुनाव करवाने के लिए 31 जनवरी 2026 तक अवधि प्रदान कर दी. जिसके बाद आयोग ने चुनाव तैयारियों हेतु प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कान्फरंस के माध्यम से समीक्षा बैठक की. अमरावती और नागपुर राजस्व विभागों से आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेते हुए जिला निहाय ईवीएम की संख्या, कितनी ईवीएम खराब पडी है, इसकी भी जानकारी ली. जिले में जिला परिषद औा पंचायत समिति हेतु कितने मतदान केन्द्र रहेंगे, उसके लिए कितनी अतिरिक्त ईवीएम चाहिए, इसकी जानकारी लेने की खबर है. ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम तैयार है या नहीं, इसका भी अपडेट लिया.
प्रत्येक जिले में कितने चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी, केन्द्र प्रमुख लगेंगे, इसकी जानकारी ली गई है. कितने स्थानों पर अधिकारी कम है, संबंधित अधिकारी के कितने पद रिक्त है, इसकी जानकारी ली गई. आयोग ने अधिकारियों की पर्याप्त संख्या में नियुक्ति के निर्देश दिए हैं.
मासांत में आरक्षण
सितंबर माह के अंत तक जिला परिषद सर्कल और पंचायत समिति गट के आरक्षण ड्रॉ निकाले जायेंगे. आज ही उच्च न्यायालय का जिला परिषद प्रारूप प्रभाग रचना के बारे में निर्णय अपेक्षित है. उपरांत आरक्षण कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है. उधर पालिका और नगर पंचायतों की अंतिम प्रभाग रचना 30 सितंबर तक घोषित होने की संभावना है. महापालिका की अंतिम प्रभाग रचना 8 से 12 अक्तूबर दौरान जारी होने की संभावना बताते हुए अधिकारियों ने उपरांत आरक्षण ड्रॉ के कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की बात कही. यह भी याद दिला दे कि अमरावती और अकोला में मिनि मंत्रालय में जिला परिषद अध्यक्ष पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है. उसका ड्रॉ. पिछले सप्ताह निकाला जा चुका है.

Back to top button