शिवधारा वार्षिक महोत्सव आध्यात्मिक व सेवा, परोपकार से मनाया जा रहा

देश के अनेक संत सद्गुरू स्वामी शिवभजन महाराज के 91 वें जयंती उत्सव में पधारेंगे

* पत्रकार परिषद में डॉ. संतोष देव महाराज व अनिल तरडेजा ने दी जानकारी
अमरावती/दि.19 – शिवधारा मशीन फाउंडेशन एक सेवाभावी आध्यात्मिक संस्था है. जिसमें गत 11 सालों से पंजाब राव मेडिकल कॉलेज में शिवधारा राम रोटी की सेवा शाम 7:30 बजे निरंतर चलती है. संस्कार क्लासिस, निशुल्क जांच शिविरें, अनाज किराना,दवाइयां, सब्जियां वितरण सेवा आदि कई प्रकार के चलते रहते हैं. इस दिशा में 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज की 91 वां जन्म जयंती के उत्सव शिवधारा महोत्सव जो हर वर्ष की भांती18, 19, 20 सितंबर को पूज्य शिवधारा आश्रम सिंधु नगर अमरावती में मनाया जा रहा है. जिसमें भारत भर से कई संत पधार रहे हैं. विशेष रूप में उल्हासनगर से पूज्य साईं ओम रामजी, भुसावल से पूज्य साईं सुनील बाबाजी, नागपुर से पूज्य साईं फकीराजी, जबलपुर से पूज्य साईं आसान दासजी, सूरत से पूज्य साईं भारत लालजी, मोज़री से पूज्य बोथे गुरुजी, अमरावती से पूज्य साईं राजेश लालजी, साईं जशन लालजी, पूज्य मोहन बाबा कारंजेकर, महानुभाव आश्रम, पूज्य संत सचिन देव महाराज, पूज्य ज्ञानेश्वर महाराज, पूज्य मंगल दीदी, बीके सीता दीदी, कटनी से पूज्य गोवर्धनदास दिलीप बालक मंडली, निंबेडा राजस्थान से शिवम भगत, भोपाल से शुभम नथानी, भुसावल से अजय बजाजजी, अमरावती लक्की भगतजी यह संत मंडल एवं भजन संध्या करने वाले भक्तगण अपनी उपस्थिति देकर आनंद प्रदान करेंगे. ऐसी जानकारी आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में संत डॉ. संतोषदेव महाराज व अनिल तरडेजा ने दी.
पत्रकार परिषद में उन्होेंने बताया कि 20 तारीख को मतदान कार्ड शिविर, दुर्घटना योजना शिविर, सुकन्या समृद्धि शिविर सुबह 10:00 बजे से होगी और चल रहे श्री शिव महापुराण, श्री रामायण, श्रीमद् भागवत महापुराण,श्री गुरु ग्रंथ साहिब एवं श्री शिवधारा अमृत ग्रंथ साहब पाठ साहब पारायण का भी समापन होगा. सुबह 11:30 बजे जरूरतमंदों में अनाज, किराना, दवाइयां, सब्जियां वितरण सेवा होगी. 12:30 बजे शिवधारा नेत्रालय द्वारका नाथ स्थिति, दवा खाने में निशुल्क मोत्याबिंदु आंखों के ऑपरेशन होंगे. रविवार 21 सितंबर को आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड एवं गैस केवाईसी शिविर भी रखी गई है साथ-साथ में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरें भी रखी गई है. जिसमें विशेष तौर पर डॉ. श्याम राठी अस्थि रोग, डॉ. विजय बख्तार हृदय रोग व मधुमेह रोग तज्ञ, डॉ. डी. जी. आडवाणी दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. नीरज राघानी हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. स्वप्निल शर्मा नाक, कान, गला विशेषज्ञ, डॉ. जयश्री इंगोले शल्य शस्त्रक्रिया तज्ञ, डॉ. हितेश गुल्हाने किडनी व मूत्र रोग तज्ञ, डॉ. राम गट्टानी, डॉ. हितेश खत्री त्वचा व बाल रोग तज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. उल्लेखनीय है कि एक विशेष शिविर जो 35 साल की बड़ी आयु की माताओं में आजकल कैंसर बढ़ता जा रहा है. उनके लिए विशेष मैमोग्राफी जांच शिविर आयोजित की गई है जिसका प्राइवेट में 12000 लगते हैं यहां निशुल्क होगी एवं बीएमडी ईसीजी, शुगर जांच, यूरिक एसिड, हलर1ल जांच रखी गई है. यह सभी शिविर निशुल्क होंगे. इसका लाभ उठाने का आवाहन शिवधारा परिवार ने किया है. यह सभी कार्य 1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजनजी महाराज की परम आशीर्वाद से एवं परम पूज्य संत डॉ. संतोष देवजी महाराज की मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे हैं एवं विधायक रवि राणा के सहयोग से हो रहे हैं.

Back to top button