अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर पर 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे से रहेगी नजर

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने किया जायजा

* अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
* मंदिर संस्थान के पदाधिकारियों से भी की चर्चा
अमरावती/दि.19 – दो दिन बाद 22 सितंबर से नवरात्रोत्सव का शुभारंभ हो रहा है. इस निमित्त आज शुक्रवार 19 सितंबर को पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा किया. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. 10 दिनों के इस उत्सव में उमडनेवाली भीड को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे से हर तरफ नजर रखी जानेवाली है.
नवरात्रोत्सव के दौरान अंबादेवी और एकवीरा देवी मंदिर में हर दिन हजारों की संख्या में श्रध्दालुओं की भीड रहती है. इसे देखते हुए शहर पुलिस प्रशासन द्बारा हर वर्ष सुरक्षा के दृष्टिकोण से तगडा बंदोबस्त तैनात किया जता है. विशेष कर महिला, वरिष्ठ नागरिकों के दर्शन के लिए अलग से व्यवस्था रहती है. इस निमित्त पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने आज अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा किया. इस अवसर पर उनके साथ पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, उपायुक्त श्याम घुगे, राजापेठ के थानेदार पुनीत कुलट, कोतवाली के थानेदार मनोहर कोटनाके, शहर यातायात शाखा के निरीक्षक प्रशांत वांगे मौजूद थे.
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने दोनों मंदिर परिसर का जायजा किया. इस दौरान उन्होंने महिला और पुरूषों के लिए मंदिर में प्रवेश से लेकर बाहर निकलने की व्यवस्था का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने इस नवरात्रोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में कितने सुरक्षा गार्ड रहेंगे, महिला सुरक्षा के इंतजाम कैसे रहेंगे, पुलिस बंदोबस्त कहां-कहां तैनात रहेगा, इस बाबत पूरी जानकारी ली. पुलिस आयुक्त ने इस अवसर पर अंबादेवी व एकवीरा देवी संस्थान के पदाधिकारियों से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
* अंबादेवी- एकवीरा देवी के किए दर्शन
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया आज शुक्रवार 19 सितंबर को अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में नवरात्रोत्सव निमित्त उमडनेवाली भीड को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दोपहर में पहुंचे. उन्होंने इस अवसर पर बडी आस्था के साथ अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर के दर्शन किए. इस अवसर पर पुलिस अधिकारी व संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button