कोर्ट की बिजली स्पेशल लाइन से
ट्रांसफार्मर और फीडर बदलने का प्रस्ताव

* आज भी एक घंटा गुल रही बत्ती
* वकील संघ की अर्जेंट मीटिंग में विचार
अमरावती/ दि. 19-जिला न्यायालय की दोनों इमारतों और संपूर्ण परिसर में बार- बार बिजली आपूर्ति खंडित होने से परेशान वकीलों व पक्षकारों की समस्या देखते हुए वकील संघ की आज दोपहर आपात बैठक हुई और उसमें जिला प्रशासन तथा लोनिवि से इस बारे में चर्चा करने एवं बिजली कंपनी महावितरण को कोर्ट की आपूर्ति स्पेशल लाइन से किए जाने की चर्चा हुई. इस चर्चा को आज ही क्रियान्वित करने की जानकारी अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख ने अमरावती मंडल को दी.
बता दें कि इस पूरे सप्ताह न्याय मंदिर बत्ती गुल होेने की परेशानी झेलता रहा. सोमवार को घंटो बिजली गुल होने के बाद पहले बताया गया कि डीजल के लिए प्रावधान नहीं होेने से विभागों ने हाथ झटक रखे हैं. आज पुन: एक घंटे के करीब जिला कोर्ट परिसर की लाइन चली गई थी. जिसके पश्चात यह भी सामने आया कि जनरेटर रूम का जनरेटर ही खराब पडा है. जिसके कारण बिजली जाने पर न केवल कामकाज प्रभावित हुआ. बल्कि जजेस, वकीलों और पक्षकारों को भी परेशानी का सामना करना पडा. मोबाइल हैंडसेट के प्रकाश में काम आगे बढाने की कोशिश की गई थी.
जिला वकील संघ अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख ने आज ही मीटिंग में इस गंभीर विषय पर चर्चा करने की जानकारी देते हुए बताया कि महावितरण कंपनी से कोर्ट की बिजली आपूर्ति अलग स्पेशल लाइन से करने का अनुरोध किया जा रहा है. उसी प्रकार कोर्ट क्षेत्र का बंद पडा ट्रांसफार्मर भी बदलने कहा गया है. उन्होंने बताया कि न्याय दान जैसा महत्वपूर्ण विभाग रहने पर भी महावितरण के पास लाइन डायवर्ट करने की आधुनिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. चेंज ओवर का प्रबंध किया जा सकता है. आयंदा बत्ती गुल होने से कोर्ट के कामकाज में खलल न पडने की सावधानी बरती जाना आवश्यक है.





