धामणगांव रेलवे कृउबा को ‘आदर्श बाजार समिति’ पुरस्कार
राज्य सहकारी संघ ने किया सम्मानित

* संचालक मंडल की सर्वत्र की जा रही प्रशंसा
धामणगांव रेलवे/दि.20 – स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर पहली बार राज्यस्तरिय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राज्य बाजार समिति सहकारी संघ पुणे की ओर से दिया जानेवाला ‘वसंतदादा पाटिल स्मृति पुरस्कार’ प्रदान कर धामणगांव बाजार समिति को सम्मानित किया गया. जिसमें बाजार समिति के संचालकों की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार महाराष्ट्र राज्य बाजार समिति सहकारी संघ पुणे की 56 वीं वार्षिक आमसभा में प्रदान किया गया. इस ऐतिहासिक अवसर पर बाजार समिति की सभापति कविता श्रीकांत गावंडे, उपसभापति संगीता संजय गाडे उपस्थित थी. उन्होंने महाराष्ट्र राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष प्रवीणकुमार नाहटा, उपाध्यक्ष संतोष सोमवंशी और कार्यकारी संचालक किशोर कुलकर्णी के हाथों पुरस्कार स्वीकारा.
बाजार समिति की प्रगति में सभापति कविता गावंडे, उपसभापति संगीता गाडे, सचिव प्रवीण वानखडे, संचालक चंदा निस्ताने, प्रमोद रोंघे, विपिन ठाकरे, रवि भूतडा, सचिन सोमोसे, संदीप दावेदार, मेघा सबाने, दिनेश जगताप, देवराव बमनोटे, मुकुंद माहोरे, मंगेश बोबडे, विलास भिल, प्रशांत हुडे, गिरीश भूतडा, राधेश्याम चांडक, सुनील ठाकरे सहित व्यापारी, आडतिया, कर्मचारी व किसान भाईयों का योगदान रहा. बाजार समिति की इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप व अमरावती जिला सहकारी बैंक के संचालक श्रीकांत गावंडे ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.
* सर्व सुविधाओं से संपन्न है बाजार समिति
धामणगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति सभी सुविधाओं से संपन्न है. जिसमें किसानों के लिए मात्र 5 रुपए में भोजन की व्यवस्था, शेतकरी निवास, शुद्ध पेयजल, कृषि उपज बिक्री के लिए नियंत्रण एवं 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक्स काटों से सटीक तोलमाप, जनरेटर व हाईटेंशन लाइन सुविधा, कृषि उपज भंडारण के लिए बडे पैमाने पर गोदाम, शौचालय, संपूर्ण परिसर का कांक्रीटीकरण, निशुल्क एसएमएस सेवा और ई-नाम योजना का कार्यान्वयन, कृषि उपज तारण कर्ज योजना, बाजारभाव या न्यूनतम आधारभूत मूल्य जो कम हो, उसके आधार पर अधिकतम 75 प्रतिशत राशि तुरंत कर्ज के रुप में, तारण योजना हेतु 5 गोदाम उपलब्ध, ध्वनीक्षेपक व्यवस्था, विश्राम गृह, पशु बाजार में पानी का हौद व छाया, वॉटर कूलर, महिला-पुरुष प्रसाधन गृह, दफ्तरों में कम्प्युटरीकृत व्यवस्था, अनाज सफाई यंत्र, कम्प्युटरीकृत तोल काटा, नए नीलामी ओटे, सीसीटीवी कैमरे व इंटरनेट सुविधा तथा उपबाजार परिसर में शिदोरी भवन उपलब्ध है.
* किसानों के हित को ही प्राथमिकता
पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप के मार्गदर्शन में कार्यरत यह बाजार समिति किसान हित को ही प्राथमिकता देती है. आगामी आर्थिक वर्ष में यह समिति लगभग 5 करोड रुपए की आमदनी का आंकडा छू लेगी, ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया है.
– कविता श्रीकांत गावंडे
सभापति
* विशेष योजनाएं
प्राकृतिक आपदा में किसान परिवार को 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता, गंभीर बीमारी के लिए किसानों को 5 हजार रुपए की मदद, समय पर भुगतान (चुकारा) व सेवाओं के कारण किसानों का झुकाव इस बाजार समिति की ओर अधिक है.





