अमेरिका में भारतीय अभियंता की हत्या
शव 15 दिन शवागार में पडा रहा

* कार्यस्थल पर वंशभेद रहने का रिश्तेदारों का आरोप
हैद्राबाद/दि.20 – अमेरिका में भारतीय इंजिनीयर मोहम्मद निजामुद्दीन (31) की पुलिस की गोलीबारी में हुई हत्या प्रकरण में नया खुलासा हुआ है. तेलंगना के मेहबूब नगर निवासी मोईनुद्दीन ने बताया कि 3 सितंबर को कॅलिफोर्निया के सेंटा क्लेरा में उसके भाई का अन्य अमेरिकी रूम पार्टनर से विवाद हुआ. उस समय पुलिस ने निजामुद्दीन को गोली मारी. पश्चात 15 दिन शव शवागार में पडा था और 18 सितंबर को पुलिस ने फोन कर जानकारी दी.
परिजनों ने अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर के पास पार्थिव भारत में लाने के लिए व्यवस्था करने की मांग की हे. मोईनुद्दीन ने आरोप किया कि निजामुद्दीन ने 2021 से 2024 तक गुगल में भी नौकरी थी. लेकिन उसे वंशभेद का सामना करना पडा था.
* भारतीयोें की हत्या में लगातार बढोत्तरी
वर्ष हत्या हेट क्राईम
2021 25 200
2022 31 150
2023 35 130
2024 41 120
– सितंबर 2025 तक 20 भारतियों की हत्या हुई. 2024 के दौरान मृतकों में 12 भारतीय विद्यार्थी थे. 6 विद्यार्थियों के शव कैम्पस में बरामद हुए.
– सितंबर 2025 तक भारतियों के खिलाफ हेट क्राईम के 80 प्रकरण सामने आए. इसमें से सर्वाधिक 50 प्रकरण वंशभेद के थे.





