युवक की गला काटकर हत्या

चंद्रपुर जिले के सिंदेवाही थाना क्षेत्र की घटना

चंद्रपुर /दि.20 – सिंदेवाही थाना क्षेत्र में आनेवाले मोहाली गांव में मध्यरात्रि को हुई दिल दहला देनेवाली घटना से संपूर्ण परिसर में खलबली मच गई. राजू आनंदराव सिडाम (35) नामक युवक की अज्ञात व्यक्ति ने तीक्ष्ण हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. यह घटना शुक्रवार 19 सितंबर को सुबह उजागर होने से मोहाली गांव में हडकंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक राजू सिडाम यह घर पर अकेला रहते अज्ञात व्यक्ति मध्यरात्रि को उसके घर में घुसा, पश्चात उसने गला काटकर राजू सिडाम की हत्या कर दी. सुबह खून से सनी अवस्था में उसका शव बरामद होने से परिसर में खलबली मच गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही सिंदेवाही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पचनामा किया. पश्चात शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक राजू की पत्नी पूनम (30), बेटा मेहरदीप (8) और बेटी वैष्णवी (6) यह वरोरा में हरते है. पूनम भी पेट्रोलपंप पर काम करती है. उसके बच्चों की शिक्षा वरोरा में शुरू है. मामले की जांच सिंदेवाही पुलिस आगे कर रही है.

 

Back to top button