शालेय छात्रा का अपहरण
छात्रा गहने और पैसे लेकर भागी

अमरावती /दि.20 – एक 15 वर्षीय छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर अगवा कर लिया गया. 17 सितंबर को सुबह 10.30 बजे के दौरान दर्यापुर की एक शाला में यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में दर्यापुर पुलिस ने 18 सितंबर को छात्रा के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है. विशेष यानी जाते समय यह नाबालिग युवती घर से 2 तोला सोने के आभूषण और 35 हजार रुपए नकद लेकर गई.
शिकायत के मुताबिक संबंधित छात्रा 17 सितंबर को सुबह 10.30 बजे के दौरान हमेशा की तरह शाला में गई. लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटी इस कारण उसके पिता ने शाला में जाकर पूछताछ की. उस समय वह शाला में ही नहीं आई ऐसा शिक्षकोंं ने कहा. इस दौरान शिक्षकों ने सीसीटीवी फुटेज देखे तब वह शाला के दूसरे गेट से शाला के बाहर जाती दिखाई दी. पश्चात वह घर नहीं लौटी. घर की अलमारी में रखे दो तोला सोने के आभूषण और 35 हजार रुपए नकद भी दिखाई नहीं दिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.





