अंबादेवी मंदिर मध्यरात्रि तक तथा एकवीरा देवी मंदिर रात 1 बजे तक खुला रहेगा

महिला श्रध्दालुओं को ओटी भरने के लिए स्वतंत्र व्यवस्था

* महिला और पुरूषों के लिए स्वतंत्र दर्शन व्यवस्था रहेगी
अमरावती /दि.20 – विदर्भ की कुलस्वामीनी अंबादेवी और एकवीरा देवी के शारदीय नवरात्रोत्सव की सोमवार 22 सितंबर से शुरूआत हो रही है. इस उत्सव के दौरान श्रध्दालुओं को अधिक से अधिक समय तक देवी के दर्शन करते आ सके, ऐसी सुविधा दोनों मंदिर संस्थान द्बारा की गई है.
अंबादेवी मंदिर तडके 5 बजे दर्शन के लिए खुल जाएगा और रात 12 बजे तक खुला रहेगा. मध्यरात्रि को आरती होने के बाद ही मंदिर के पट श्रध्दालुओं के लिए बंद किए जाएंगे. साथ ही एकवीरा देवी मंदिर के पट रात 1 बजे बंद होंगे. अंबादेवी मंदिर की आरती होने के बाद एकवीरा देवी मंदिर की आरती होती है. यह नवरात्रोत्सव में हर दिन रात 1 बजे तक चलती है. तब तक श्रध्दालुओं के दर्शन के लिए पट खुले रहेंगे. ऐसी जानकारी दोनोंं संस्थाओं द्बारा दी गई है. नवरात्रोत्सव में महिलाओं की दोनो देवी की ओटी भरने के लिए काफी भीड होती है. उसे देखते हुए अंबादेवी संस्थान द्बारा ओटी भरने की अलग व्यवस्था की गई है. मंदिर के भीतर ही संस्थान के कर्मचारी देवी के फोटों के सामने महिलाओं से ओटी स्वीकार करेगे. पश्चात वह एकसाथ देवी को अर्पित की जाएगी. इस कारण देवी के गर्भगृह के सामने भीड नहीं होगी. साथ ही श्रध्दालुओं के आसानी से दर्शन हो सकेंगे. इस बार लगातार शुरू रही बारिश को देखते हुए दोनों मंदिर परिसर में ताडपत्री से लगा हुआ मंडप और बेरिकेट्स लगाकर पुरूष और महिलाओं के लिए दर्शन की सुविधा की गई है. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे है. पुरूष भक्तों को अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में उंचाई पर तथा महिला श्रध्दालुओं को गर्भगृह के पास से देवी के दर्शन करते आ सकेंगे. एकवीरा देवी मंदिर में महिलाओं को देवी की मूर्ति के सामने ओटी भरते आ सकेगी. साथ ही दोनों मंदिरों में कुष्ठरोगी, दिव्यांग, वरिष्ठों को दर्शन के लिए निश्चित दिन और समय तय कर दिया गया है.

* अंबादेवी- एकवीरा देवी परिसर मेंं यात्रा का आयोजन
अंबादेवी और एकवीरा देवी मंदिर परिसर में भव्य यात्रा का आयोजन किया गया है. राजकमल चौक से मंदिर तक विविध दुकाने सजने लगी है. दोनों देवी के दर्शन के साथ यात्रा में विविध वस्तुओं की खरीदी करने के साथ ही श्रध्दालु शहर के अन्य मंदिरों में भी भेंट देते रहते है. अंबादेवी मंदिर से एक किमी दूरी पर महाकाली देवी का मंदिर है. यहां भी श्रध्दालु दर्शन के लिए जाते है.

* एकवीरा मंदिर में निशुल्क महाप्रसाद
नवरात्रोत्सव में 22 सितंबर से श्रध्दालुओं को एकवीरा देवी मंदिर में दोपहर 12 से 3 बजे तक निशुल्क महाप्रसाद का लाभ लेते आ सकेगा. इस कालावधि में 3 से 4 हजार श्रध्दालुओं को महाप्रसाद दिया जाएगा. साथ ही श्रध्दालुओं की सुविधा के लिए एक बार अधिक से अधिक जगह खुली रखने का प्रयास किए जाने की जानकारी संस्थान के सचिव शेखर कुलकर्णी ने दी.

* जिले में बडी संख्या में होगी स्थापना
जिले में बडी संख्या में सार्वजनिक मंडलों में दुर्गा व शारदा देवी की स्थापना होगी. कुछ मंडल महाकाली माता की स्थापना करते है. शहर में 504 मंडलों में दुर्गा व शारदा देवी की स्थापना होनेवाली है. अनेक स्थानोंं पर रास गरबा का आयोजन किया गया है. नवरात्रोत्सव निमित्त पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से तैयारी शुरू की है. अंबादेवी और एकवीरा देवी मंदिर व यात्रा परिसर में पुलिस का तगडा बंदोबस्त रहनेवाला है.

Back to top button