महापालिका प्रभाग रचना प्रारूप के 134 आक्षेप पर सुनवाई पूर्ण

अमरावती/ दि. 20 – महापालिका आम चुनाव प्रभाग रचना प्रारूप संदर्भ में गत 16 सितंबर से शुरू हुई आपत्तियों की सुनवाई में 134 एतराज पर सुनवाई पूर्ण हो गई है. शेष 44 आक्षेपों पर परसों सोमवार 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे से जिलाधीश आशीष येरेकर सुनवाई लेेंगे. ऐतराज उठानेवालों को जिलाधीश कार्यालय के कक्ष में उस दिन बुलाया गया है.
प्रभाग रचना प्रारूप के बारे में सीमांकन बदल, नाम डिलीट होना, प्रभाग के नाम में बदल आदि को लेकर आक्षेप उठाए गये थे. वहीं कुछ लोगों ने 2017 के अनुसार प्रभाग रचना कायम रखने पर जोर दिया. महापालिका प्रशासन द्बारा तैयार प्रारूप रचना बेहतर होने की बात भी की गई. प्रशासन का अभिनंदन किया गया. कुछ मामलों में पूर्व नगरसेवकों ने अपने प्रभाग के कुछ ऐरिया बगल वाले प्रभाग में शामिल किए जाने पर ऐतराज उठाया. जिसमें पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे ने श्रीकृष्ण पेठ और अशोक नगर को जवाहर स्टेडियम प्रभाग में जोडने का आग्रह किया.
मंगलवार को जायेगी रिपोर्ट
प्रारूप प्रभाग रचना पर सुनवाई पश्चात इस बारे में 23 सितंबर मंगलवार को जिलाधिकारी राज्य शासन के शहरी विकास मंत्रालय को अहवाल भेेजेंगे. उपरांत वोटर लिस्ट की प्रक्रिया शुरू होगी. महापालिका में एक बार फिर 22 प्रभागों से 87 नगरसेवक चुने जाने हैं.

Back to top button