कौंडण्यपुर अंबिका देवी संस्थान में नवरात्रौत्सव

22 सितंबर से 1 अक्तूबर तक विविध अनुष्ठान

कुर्‍हा/ दि. 20 – कौंडण्यपुर की अंबिका देवी संस्थान मंदिर में सोमवार 22 सितंबर से 1 अक्तूबर तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ शारदीय नवरात्रौत्सव मनाया जायेगा. श्रीमद भागवत कथा व होम हवन एवं भाविकों हेतु महाप्रसादी का आयोजन किए जाने की जानकारी संस्थान कमेटी ने दी है.
दैनिक कार्यक्रमों में सबेरे 6.30 बजे देवी सहस्त्रनाम, 7 बजे महापूजा, आरती, 9 बजे से दुर्गा सप्तशती पाठ, दोपहर 12 बजे धूप आरती, रात 8 बजे विष्णु सहस्त्रनाम और हरि पाठ, रात 9 बजे महिला भजनी मंडलों के भजन रहेंगे. 22 सितंबर को सबेरे 8 बजे से पूजन अभिषेक के यजमान गिरधर अग्रवाल और चेतन अग्रवाल हैं. घटस्थापना के यजमान विश्वस्त मंडल, दीप प्रज्वलन रमेशचंद्र राठी, भागवत ग्रंथ आरंभ पूजन भैया साहब ठाकरे, रात के भजन हनुमान भजन मंडल कौंडण्यपुर प्रस्तुत करेगा.
मनोकामनापूर्ण करने के लिए अखंड दीप ज्योत 22 सितंबर से 1 अक्तूबर तक रहेगी. ज्योत प्रज्वलन 22 सितंबर को और विसर्जन 1 अक्तूबर को दोपहर 4 बजे होगा. श्रीमद भागवत कथा दामोदर महाराज बोबडे और उनके साथी प्रस्तुत कर रहे हैं. मुख्य यजमान अंबिका देवी संस्थान स्वयं है. कथा व्यास दामोदर महाराज दो सत्र मेंं सुबह 9 से 11 और दोपहर 3.30 से 5.30 बजे दौरान कथा विवेचन करेंगे. काला के भजन 1 अक्तूबर को सुबह 10 बजे देउरवाडा भजन मंडल के हस्ते होगा.

Back to top button