ट्रैक्टर बिजली के खंबे से टकराया, किशोर की मौत

शेगांव /दि.20 – शेगांव तहसील के हिंगणा घुई में अप्रशिक्षित ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण 15 वर्षीय नाबालिग युवक की मृत्यु होने की घटना 17 सितंबर की शाम 5.30 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक घुई-नागझरी निवासी विकास वासुदेव भोजने ने शेगांव थाने में दर्ज की शिकायत के मुताबिक आरोपी प्रशिक राजरत्न भोजने (22) नामक युवक ने गांव के सिध्दार्थ भोजने को हाल ही में लाया ट्रैक्टर घुमाने के लिए दिया. सिध्दार्थ ने चाबी लेकर ट्रैक्टर शुरू किया और तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए सतीश सहदेव भोजने के खेत के पेड को और बिजली के खंबे को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की मृत्यु हो गई.

Back to top button