श्रीक्षेत्र शेगांव से आ रही एसटी बस फेल, यात्री बेहाल
शिवसेना नेता की तत्परता से सभी पहुंचे सकुशल

दर्यापुर /दि.20 – संत गजानन महाराज के दर्शन के लिए गए शहर के यात्रियों की एसटी बस वापस आते समय आकोट के पास फेल हो गई. रात का समय था और बारिश भी हो रही थी. बस में महिला व बच्चे भी थे. दूसरी बस को आने में दो से तीन घंटे का समय था. ऐसे में स्थानीय शिवसेना नेता गोपाल अरबट ने यात्रियों की मदद की. जिसमें यात्रियों ने उनके कार्य की प्रशंसा की.
दर्यापुर से श्रीक्षेत्र शेगांव के लिए हर गुरुवार को बस भाविकों को लेकर जाती है. गुरुवार की रात 12.30 बजे भाविकों को लेकर बस शेगांव से वापिस आ रही थी, इतने में आकोट से सावरा गांव के बीच नाले के पास एसटी बस बंद हो गई. जिसमें 48 यात्री सवार थे. बस बंद होने पर वाहक ने दर्यापुर बसस्थानक व्यवस्थापक को फोन पर जानकारी दी, किंतु उसका असर नहीं हुआ. यात्रियों को ऐसा लग रहा था कि, अब सारी रात बस में ही बारिश के चलते बितानी पडेगी. बस के एक यात्री ने रात डेढ बजे शिवसेना नेता गोपाल अरबट को जानकारी दी.
शिवसेना नेता गोपाल अरबट ने तत्काल यात्रियों के लिए प्रयास शुरु कर दिए. वे एसटी बसस्थानक में पहुंचे और वहां उपस्थित कर्मचारियों को बाते सुनाकर बसस्थानक व्यवस्थापक को वहां बुलवाया और बसस्थानक व्यवस्थापक को उसकी जवाबदारी से अवगत करवाकर पर्यायी बस की व्यवस्था करने के लिए कहा. दर्यापुर बसस्थानक व्यवस्थापक ने बस की व्यवस्था की. आखिरकार रात ढाई बजे बस यात्रियों को लेकर दर्यापुर बसस्थानक में पहुंची.
* आकोट बसस्थानक की जवाबदारी थी
आकोट बसस्थानक क्षेत्र में बस बंद पड गई. जिसमें दूसरी बस की व्यवस्था करने की जवाबदारी आकोट बसस्थानक की थी. लेकिन उन्होंने अपनी जवाबदारी नहीं निभाई. मैंने भी आकोट के एसटी अधिकारियों से संपर्क किया, तब उन्होंने मेरा फोन रिसीव नहीं किया. आखिर दर्यापुर से ही दूसरी बस की व्यवस्था की गई. जिसमें एक से डेढ घंटे का समय लगा और रात को सभी यात्री सुरक्षित लौटे.
– आशीष बाहुलकर
बसस्थानक व्यवस्थापक, दर्यापुर.





