स्वागत गेट निर्माण के लिए नीलामी
राजकमल से अंबागेट तक 10 गेट नवरात्रोत्सव के दौरान लगाए जाएंगे

* राजकमल से अंबागेट तक 10 गेट नवरात्रोत्सव के दौरान लगाए जाएंगे
अमरावती /दि.20- अमरावती मनपा द्बारा राजकमल चौक से अंबादेवी मंदिर गुट तक कुल 10 स्वागत गेट नवरात्रोत्सव के दौरान खडे करने का निर्णय लिया गया है. प्रत्येक स्वागत गेट का आधार मूल्य 5 हजार रुपए रखा गया है. मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के निर्देशानुसार कुल 10 गेट की निलामी सोमवार 22 सितंबर को सुबह 10 बजे की जानेवाली है.
यह नीलामी अतिरिक्त आयुक्त- 2 के कक्ष में राजापेठ झोन क्रमांक 2 में होगी. जीन लोगों को स्वागत गेट लगाना है उन्हें निलामी में शामिल होने कहा गया है. इस प्रक्रिया के बाद किसी का नाम विचार में नहीं लिया जाएगा. ऐसा राजापेठ झोन के उपअभियंता प्रमोद इंगोले ने कहा है.





