महायुति सरकार की भ्रष्ट कार्यप्रणाली के खिलाफ कांग्र्रेस का हल्लाबोल
अमरावती के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में सुधार के लिए किया तीव्र आंदोलन

* अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों का बकाया मानधन तत्काल देने की मांग की
अमरावती/दि.20 – शहर के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों का बकाया मानधन तत्काल देने और अस्पताल की सभी शस्त्रक्रिया व उपचार शुरू कर मुलभूत सुविधा में सुधार करने तथा महायुति सरकार की भ्रष्ट कार्यप्रणाली के खिलाफ आज कांग्रेस ने सुपर स्पेशालिटी अस्पताल मे हल्लाबोल आंदोलन किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने महायुति सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर सुपर स्पेशालिटी के वैद्यकिय अधीक्षक से चर्चा कर रोष व्यक्त किया गया.
कांग्रेस में इस आंदोलन के दौरान बताया कि अमरावती शहर का सुपर स्पेशालिटी अस्पताल कांग्रेस के कार्यकाल में निर्मित किया गया. यह एक ऐतिहासिक और भव्य अस्पताल है. किडनी ट्रान्सप्लाट, हृदयरोग, प्लास्टिक सर्जरी, छोटे बच्चों के जटील ऑपरेशन जैसी अत्याधुनिक वैद्यकिय सुविधा के कारण यह अस्पताल सामान्य, गरीब और समाज के अंतिम घटक के नागरिकों के लिए वरदान साबित हुआ है. लेकिन फिलहाल महायुति सरकार की लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण अस्पताल का कामकाज पूरी तरह ठप पड गया है. पिछले 25 दिनों से अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी एक-डेढ माह से मानधन बकाया रहने के कारण डॉक्टर हडताल पर गए है. इस कारण अस्पताल के सभी ऑपरेशन बंद है. गरीब मरीज जिनके ऑपरेशन के नंबर लगे है उनकी अवस्था दयनीय हो गई है. अनेक मरीजों की जान खतरे में है और कुछ लोगों को अपनी जान गंवानी पडी है. इसके बावजूद महायुति सरकार और स्थानीय जनप्रतिनियों की इस गंभीर समस्या की तरफ अनदेखी है. शासन स्तर पर कोई भी प्रयास अथवा हल निकालने के प्रयत्न नहीं हुए है. मरीजों की जान से खेला जा रहा है. कांग्रेस ने महायुती सरकार पर बेवजह का खर्च और भ्रष्टाचार में मग्न रहने का आरोप करते हुए गरीब जनता को मुलभूत वैद्यकिय सुविधा से वंचित रखने का आरोप किया. अस्पताल की ऐसी अवस्था को देखते हुए कांग्रेस ने महायुति सरकार का निषेध किया और सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में जोरदार आंदोलन किया. इस अवसर पर महायुति सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई.
* वैद्यकिय अधीक्षक से चर्चा कर रोष जताया
कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलींद चिमोटे, किशोर बोरकर, मुन्ना राठोड के नेतृत्व में सैंकडो कार्यकर्ताओं ने सुपर स्पेशालिटी के वैद्यकिय अधीक्षक से चर्चा कर रोष जताया और मांग की कि सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के हडताल पर गए डॉक्टर और कर्मचारियों का बकाया मानधन तत्काल देकर अस्पताल की सभी शस्त्रक्रिया और उपचार जल्द शुरू किए जाए. अमरावती शहर की मुलभूत सुविधा के सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाए और महायुति सरकार द्बारा भ्रष्टाचार रोककर गरीब जनता के हित को प्राथमिकता दी जाए. कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने यह भी चेतावनी दी कि अस्पताल के मरीज, डॉक्टर और कर्मचारियों को न्याय नहीें मिलता तब तक उनकी लडाई जारी रहेगी.
* इन लोगों का था आंदोलन में समावेश
महायुति सरकार केे विरोध में आज सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में किए गए हल्लाबोल में पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनिल देशमुख, शहर कांग्र्रेस कमिटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व महापौर मिलींद चिमोटे, वरिष्ठ नेता बालासाहब भुयार, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर , मुन्ना राठोड, संजय वाघ, विनोद मोदी, अशोक डोगरे, मो. साबीर, सलीम मिरावाले, भैयासाहब निचल, राजीव भेले, संजय बोबडे, अबफल चौधरी, निलेश गुहे, संकेत कुलट, वैभव देशमुख, समीर जवंजाल, नितीन काले, फिरोज शाह, विजय वानखडे, सुनील जावरे, गजानन जाधव, कुणाल सोनी, अमित गावंडे, स्वप्नील साव, वंदना थोरात, शिल्पा राउत, लक्ष्मी अहिरे, किरण चांदवडकर, प्रशांत महल्ले, राम चव्हाण, विजय खंडारे, डॉ. मतीन अहेमद, अभिनंदन पेंढारी, सुरेश अतकरे, श्रीधर पुरोहित, प्रकाश पहूरकर, सोमेश्वर मुंजाले, प्रा.बी.टी. अंभोरे, छत्रपती राउत, मडावी, अशोक राउत, अनिल तायडे, मेराज खान पठान, राजू मसराम, अशफाक भाई, डॉ. मझहर अली, सोनू शाह, अतुल कालबेंडे, मिलिंद अहिरे, सतीश मेटांगे, अमर देशकर, सचिन निकम, संजय मोरे, किशोर रायबोले, सुरेश रतावा, प्रा. अनिल देशमुख, पंकज मांडले, सादिक अली हारून अली, जमीर खान, कृष्णा गुगलमाने, मोहम्मद शरीफ, सौरभ तायडे, प्रफुल तंतरपाले, गोविंद ठाकरे, आकाश धुराटकर, उमेश वानखडे, शुभम बांबल, धनंजय बोबडे, निशांत पवार, साहिल वानरे, अभिषेक भोसले, सम्यक वानखडे आदि सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
* सरकार को जगाने यह आंदोलन- बबलू शेखावत
कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने अमरावती मंडल को बताया कि यह आंदोलन राज्य की महायुति सरकार को जगाने के लिए था. दो सप्ताह पूर्व युवक कांग्रेस के निलेश गुहे के नेतृत्व में विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल की सुविधा में सुधार करने की मांग की गई थी. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा गया था. लेकिन कोई पहल अब तक न किए जाने से सरकार को जगाने के लिए शहर जिला कांग्रेस कमिटी द्बारा आज शनिवार 20 सितंबर को सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में आंदोलन किया गया.





