भयानक मामला उजागर

मोबाइल हैक कर भेजे अश्लील फोटो

* चांदुर रेलवे की घटना से सर्वत्र खलबली
* साइबर थाने में दी गई शिकायत
चांदुर रेलवे/ दि. 20- मोबाइल हैंड सेट हैक कर उसके सभी सोशल मीडिया खातों पर अश्लील फोटो और कंटेंट भेजे जाने का भयंकर प्रकार आज दोपहर चांदुर रेलवे में उजागर हुआ. इस बारे में आज दोपहर पीडित द्बारा अमरावती आकर साइबर थाने में शिकायत देने की जानकारी है. उधर जानकारों ने ऐसी घटनाओं से होशियार रहने की ताकीद की है.
क्या है मामला
चांदुर रेलवे के युवा पत्रकार के साथ यह वाकया हुआ है. पत्रकार का मोबाइल हैंड सेट हैक कर लिया. अज्ञात तत्वों ने फिर तकनीक का बेजा इस्तेमाल करते हुए उनके नंबर से सभी ग्रुप में अश्लील संदेश, फोटो, कंटेंट भेजना शुरू कर दिया. कुछ करीबियों ने पत्रकार महोदय को यह बात बताई. उनकी सिटी पिटी गुम हो गई. तुरंत उन्होंने थाने की राह ली. उन्होंने चांदुर रेलवे थाने में आज दोपहर शिकायत दी. पुलिस ने उन्हें साइबर थाने में जाने की सलाह दी.
अनेक ग्रुप में भेजी गई अश्लील सामग्री
हैकर ने न केवल चांदुर रेलवे निवासी पत्रकार का हैंड सेट हैक किया. बल्कि जितने भी ग्रुप में वे जुडे थे और कई व्यक्तिगत नंबरों पर भी अश्लील सामग्री धडाधड भेज दी. जिससे खलबली मची. आखिर पुलिस को सूचित करने पर भी अश्लील सामग्री भेजना जारी रहा तब साइबर थाने में शिकायत कर्ता पहुंचने की खबर हैं.
सभी रहें सावधान
इस बीच लोगों से इस प्रकार की कारगुजारी से सावधान रहने कहा जा रहा है. आपका मोबाइल हैंड सेट हैक कर उससे न केवल पैसे उडा दिए जाते हैं. अब इस प्रकार की अश्लील सामग्री भी भेजकर परेशान किया जाता है. अत: जानकारों ने अज्ञात नंबरों की काल रिसीव करने, लिंक क्लीक करने से बचने की सलाह दी है.

Back to top button