केकदाबोड में बाघ की दहशत

किसान के खेत में बछडे पर किया हमला

धारणी/दि.22 – शहर से 13 किमी दूर स्थित केकदाबोर्ड गांव के किसान तुलसीदास चंपालाल चिलाते के खेत में बाघ ने बछडे पर हमला कर दिया. जिससे परिसर में दहशत व्याप्त है.
प्रादेशिक वनविभाग के सूत्रों द्बारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकारी बाघ नहीं बल्कि तेंदूआ है. पता चला है कि 21 सितंबर की दोपहर में बछडा खेत में था उसी समय मके की फसल से बाहर आए तेंदूए ने बछडे पर हमला कर दिया मौके पर जानवर के पदचिन्ह मिले है. धारणी वनपरिक्षेत्र अधिकारी लियाकत अली के मार्गदर्शन में वनपाल सुधीर मेटकर मौके पर पहुंचकर आगे की जांच कर रहे है. यह घटना रविवार दोपहर को हुई. मेलघाट में बाघ, तेंदूआ और भालू के हमले बडे प्रमाण में हो रहे है. किसानों को क्षतिपूर्ति देने की मांग हो रही है. रविवार को केकदाबोर्ड में हुए बछडे पर हमले से चटवाबोर्ड, चेथर गांव में दहशत व्याप्त है.

Back to top button