पत्रकारिता अभ्यासक्रम के विद्यार्थियों की मध्यवर्ती कारागृह को भेंट

अधीक्षक किर्ती चिंतामणी ने किया मार्गदर्शन

अमरावती /दि.22 – शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियोंं ने हाल ही में जिला मध्यवर्ती कारागृह को सदिच्छा भेंट दी. इस दौरान विद्यार्थियों को कारागृह प्रशासन की कार्यप्रणाली, बंदियों का जीवन और सुधार प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई.
कारागृह अधीक्षक किर्ती चिंतामणी ने छात्रों को कारागृह के नियम, शिक्षा एवं रोजगार की सुविधाओं के साथ- साथ सामाजिक पुनर्वास के बारे में मार्गदर्शन किया. वहीं कारागृह शिक्षक संजय घोलप व प्रमोद धर्माले ने कारागृह के विभिन्न विभागों की जानकारी दी. इस सदिच्छा भेंट के लिए ललिता मुंडे ने विशेष सहयोग किया.
विद्यार्थियों ने कारागृह में संचालित हस्त कला, शिल्प कला और कार्यशालाओंं का प्रत्यक्ष अनुभव लिया. उन्हें बंदियों के सुधार और पुनर्वास प्रक्रिया का व्यवहारीक ज्ञान प्राप्त करने का मौका मिला. इस भेंट का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक जानकारी देना ही नहीं बल्कि समाज के संवेदनशील मुद्दों के प्रति जागरूक करना भी रहा. पत्रकारिता की दृष्टि से यह अनुभव विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोग साबित होगा इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंबादास कुलट, विभाग प्रमुख डॉ. कुमार बोबडे, प्रा. गजानन गडेकर, प्रा. प्रतिक करंडे, प्रा. रूपेश फसाटे, प्रा. मनीष भंकाले, प्रा. शिवकुमार साबले, प्रा. डॉ. नकूल धरमकर, प्रा. मनीषा देशमुख, प्रा. सर्वेश मराठे, श्याम पिंजरकर सहित बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button