महेंद्र कॉलोनी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर

स्वस्थ महिलाएं, सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत आयोजन

अमरावती /दि.22 – स्थानीय महेंद्र कॉलोनी स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर मनपा अंतर्गत स्वस्थ महिलाएं, सशक्त परिवार अभियान के तहत 20 सितंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे कि स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त मेघना वासनकर के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले के नेतृत्व में किया गया था. इस शिविर के सफल आयोजन में डॉ. स्वाती कोवे (प्रसुति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ), डॉ. रुपेश खडे, डॉ. माधवी वानखडे का विशेष सहयोग रहा. शिविर में शहरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. मनोज मुंधडा, तारखेडा अस्पताल के डॉ. मोटघरे, एचडब्ल्यूसी नवसारी, पीएचएन के डॉ. तौसिफ, स्वास्थ्य सेवकों, आशा सेविकाओं सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सहभाग लिया.
शिविर में सभी जांचों के साथ-साथ औषधियां भी प्रदान की गई. और आवश्यकतानुसार मरीजों को आगे के उपचार के लिए रेफर भी किया गया. शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सक सामान्य परीक्षा: डॉ. आदेश अजमिरे, डॉ. भारती डोंगरे (त्वचा विशेषज्ञ), डॉ. श्वेता मोहोड (स्त्रीरोग विशेषज्ञ), डॉ. मनीषा ककरानियां (बालरोग विशेषज्ञ), डॉ. कौस्तूभ देशमुख, डॉ. अंसारी (नेत्ररोग विशेषज्ञ), प्रणाली चंभरे और दिशा आय फाउंडेशन टीम के क्षयरोग विशेषज्ञ डॉ. फिरोज खान और आर.एन. टीसीपी स्टाफ, दंत चिकित्सक डॉ. अनिकेत, डॉ. प्रसाद और डेंटल कॉलेज टीम ने सेवा दी और कुल 643 नागरिकों की जांच की गई.

Back to top button