महिला से वसूली एक लाख की फिरौती

अमरावती /दि.22 – शहर में रहनेवाली एक महिला को ब्लैकमेल करते हुए उससे एक लाख रुपए की फिरौती वसूल करने तथा लगातार पैसों की मांग करने के मामले को लेकर मुन्ना ऑटोमोबाइल (40, चिलमछावनी) नामक संदेहित आरोपी के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक संदेहित आरोपी द्वारा फिर्यादी महिला के यहां काम करनेवाले कामगारों को अपने वाहन से लाने-ले जाने का काम किया जाता है. साथ ही संदेहित आरोपी ने यह कहते हुए उक्त महिला के साथ गालीगलौच की थी कि, उक्त महिला द्वारा अपने कामगारों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जाता है. साथ ही इसके लिए ब्लैकमेल करते हुए संदेहित आरोपी ने उक्त महिला से फिरौती के तौर पर एक लाख रुपए वसूले और इसके बाद भी बार-बार धमकी देते हुए पैसे की मांग करना शुरु रखा. जिससे तंग आकर उक्त महिला ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने मुन्ना ऑटोमोबाइल नामक संदेहित आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करनी शुरु की.

Back to top button