दीपिका छापानी की बडी सफलता
ईस्ट लंदन विवि से स्नातकोत्तर पदवी

अमरावती/ दि. 22 – जिले के उमरी गांव के मूल निवासी दीपिका देवराज छापानी राजुस्कर ने ईस्ट लंदन विश्वविद्यालय से बायो मेडिकल की एमएस उपाधि प्राप्त की है. उन्होंने स्नातकोत्तर उपाधि मेरिट रहते हुए हासिल की है. अपने दर्यापुर तहसील स्थित उमरी गांव का नाम दीपिका छापानी ने बढाया है. दीपिका को मित्र परिवार, रिश्तेदारों, परिचितों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.





