दो वन मजदूरों की एक ही दिन मौत

अमरावती /दि.22 – चांदुर रेलवे वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले चिरोडी सर्कल में कार्यरत दो वन मजदूरों का कल रविवार को एक ही दिन के दौरान निधन हो गया. जिसके चलते वन विभाग सहित परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक चांदुर रेलवे वनपरिक्षेत्र के चिरोडी सर्कल अंतर्गत मालखेड बीट में कार्यरत रहनेवाले वन मजदूर विनायक लोणारे (59, उतखेड) का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया. जिनके पार्थिव पर उतखेड स्थित स्मशानभूमि में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं इसी सर्कल की हातला बीट में कार्यरत रहनेवाले वन मजदूर मंगल जाधव (59, पोहरा बंदी) का भी गत रोज ही निधन हुआ. जिनके पार्थिव पर पोहरा स्थित तांडा स्मशानभूमि में अंतिम संस्कार किया गया. यह दोनों ही मजदूर चिरोडी सर्कल में कार्यरत थे और विगत कुछ दिनों से बीमार रहने के चलते इलाज करवा रहे थे. दोनों वन मजदूरों के निधन का समाचार मिलते ही वन अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके घरों पर भेंट देकर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया.





