मोबाइल शॉप में हुई चोरी के मामले में एक गिरफ्तार

72 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी पकडा

वाशिम /दि.22 – जिले के रिसोड शहर स्थित एक मोबाइल शॉपी से 7.34 लाख रुपए के 31 मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स साहित्य चुराने के मामले में तेज रफ्तार कार्रवाई करते हुए वाशिम पुलिस ने 72 घंटे के भीतर एक आरोपी को चोरी के पूरे सामान के साथ गिरफ्तार किया. जिससे पूछताछ करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है. पकडे गए आरोपी का नाम शाहील शहा हकीम शहा (18) बताया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात चोर ने 15 सितंबर की रात सिविल लाइन इलाके में सागर मोबाइल एन्ड इलेक्ट्रीकल्स की दुकान का शटर काटकर 31 मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रीक सामान चुरा लिया था. जब दूसरे दिन दुकान के मालक ने दुकान खोली तो उसे चोरी की घटना पता चली. इसके तुरंत बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. जहां पुलिस अधीक्षक अनूज तारे के मार्गदर्शन में रिसोड पुलिस ने विशेष पुलिस का गठन करते हुए गुप्त सूचनाओं के और तकनीकी मदद के आधार पर आरोपी शाहील शहा हकील शहा (18) की पहचान कर ली है. जांच में पता चला कि, आरोपी शाहिल गजानन नगर रिसोड का निवासी है. आरोपी पुलिस को लगतार चकमा देने के लिए अपनी लोकेशन बदल रहा था. लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने तकनीकी आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला.

Back to top button