झगडे में बीचबचाव करना पडा महंगा

मध्यस्थता करने गए युवक पर हुआ जानलेवा हमला

* पंचशील नगर परिसर की घटना, 10 से 12 आरोपी नामजद
अमरावती /दि.22 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचशील नगर परिसर में रविवार की रात हो रहे झगडे में बीचबचाव करने हेतु गए युवक पर 10 से 12 अज्ञात आरोपियों द्वारा जमकर पत्थरबाजी की गई. जिसके चलते मध्यस्थता करने हेतु गया युवक बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में रहनेवाले कुछ युवकों के साथ रविवार की रात करीब 9 बजे के आसपास वडरपुरा निवासी हत्तीमारे नामक व्यक्ति का किसी बात को लेकर झगडा हो रहा था, तब कुछ युवकों ने हत्तीमारे के साथ मारपीट करनी शुरु की. इस समय वडरपुरा निवासी मंगेश धनवटे (36) ने मौके पर पहुंचकर बीचबचाव करने का प्रयास किया, तो कुछ लोगों ने अचानक ही उस पर पत्थर बरसाने शुरु कर दिया. जिससे मंगेश के सिर पर काफी गंभीर चोटे आई और वह बुरी तरह घायल होकर गिर पडा. जिसके इलाज के लिए तुरंत ही जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. साथ ही जिला सामान्य अस्पताल पहुंचकर हमले में घायल मंगेश का हालचाल जाना. इस समय एसीपी कैलाश पुंडकर भी उपस्थित थे.

Back to top button