नवरात्रौत्सव हेतु जिले में तीन हजार से अधिक पुलिस तैनात
ग्रामीण में संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन कैमरो से रखी जाएगी नजर

अमरावती /दि.22 – आज सोमवार 22 सितंबर से शुरु हो रहे नवरात्रौत्सव हेतु शहरी क्षेत्र के साथ-साथ जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में भी तगडा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया जा रहा है. जिसके तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग तीन हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.
बता दें कि, जिले में 1 हजार 708 दुर्गोत्सव व 254 शारदोत्सव मंडलों द्वारा सार्वजनिक नवरात्रौत्सव मनाया जाता है. जिसके तहत 360 गांवों में ‘एक गांव, एक दुर्गा’ तथा 103 गांवों में ‘एक गांव, एक शारदा’ की संकल्पना पर अमल किया जाता है. इस बात के मद्देनजर जिले के सभी तहसील एवं ग्रामीण इलाको में नवरात्रौत्सव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो, इस हेतु ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने सभी महत्वपूर्ण दुर्गोत्सव व शारदोत्सव मंडलों के पदाधिकारियों के साथ इस बारे में चर्चा की. साथ ही जिले के सभी तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तगडा पुलिस बंदोबस्त भी लगाया गया. जिसके लिए बाहरी जिलो से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाने के साथ-साथ एसआरपीएफ की कंपनियों को भी बंदोबस्त में तैनात किया गया है.
नवरात्रौत्सव हेतु लगाए गए बंदोबस्त में 162 पुलिस अधिकारी, 1800 पुलिस कर्मचारी, एक एसआरपीएफ कंपनी, 880 महिला व पुरुष होमगार्ड, तीन आरसीपी पथक व एक क्यूआरटी पथक की तैनाती की गई है.
* नवरात्रौत्सव के दौरान पुलिस की साइबर सेल को भी पूरी तरह से एक्टीव किया गया है. अत: सोशल मीडिया के जरिए किसी भी तरह की विवादास्पद या प्रक्षोभक पोस्ट को वायरल नहीं किया जाना चाहिए. ऐसा करनेवाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा अपराध दर्ज करने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी.
– विशाल आनंद
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, अमरावती.

* स्पीकर के आवाज पर रखे नियंत्रण
दुर्गोत्सव पर्व के मद्देनजर जिले में लाऊड स्पीकर का व्यवसाय करनेवाले लाऊड स्पीकर मालिक एवं चालकों को साऊंड सिस्टीम का प्रयोग करते समय प्रस्थापित कानून के तहत ध्वनी मर्यादा का पालन करने के संदर्भ में भी आवश्यक आदेश दिए गए है और आदेश का उल्लंघन करनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की गई है.





