आकर्षक ब्याज का झांसा देकर तीन करोड की जालसाजी

टीडब्ल्यूजे एसोसिएट कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज

यवतमाल /दि.22 ज्यादा ब्याज का लालच दिखाकर नागरिकों के साथ करीब सवा तीन करोड रुपयों की जालसाजी करने के मामले में टीडब्ल्यूजे एसोसिएट नामक कंपनी के खिलाफ विगत शनिवार 20 सितंबर को अवधूतवाडी पुलिस थाने में धोखाधडी व जालसाजी का मामला दर्ज किया गया. जिसके तहत कंपनी के सीएमडी समीर नार्वेकर (40), संचालक नेहा नार्वेकर (38), विभागीय व्यवस्थापक सागर बंचलवार (38), शाखा व्यवस्थापक सूरज मडगुलवार (37) व लेखापाल नम्रता मडगुलवार (35) को नामजद किया गया है.
इस संदर्भ में अंबिका नगर निवासी राजेंद्र गणवीर (55) द्वारा अवधूतवाडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि, टीडब्ल्यूजे एसोसिएट प्रा. लि. नामक कंपनी ने आकर्षक रिटर्न देने का झांसा देते हुए सैकडों नागरिकों से निवेश के तौर पर रकम प्राप्त की. कंपनी द्वारा पूरे महाराष्ट्र में अपनी 16 शाखाएं रहने और सरकार के विविध प्रकल्पो में अपने पास बडे-बडे ठेके रहने का दावा किया गया था. साथ ही निवेशकों को शेयर मार्केट में निवेश संबंधी प्रशिक्षण देने की बात भी कही गई थी. इस जरिए निवेशकों का विश्वास संपादित करते हुए टीडब्ल्यूजे एसोसिएट नामक कंपनी ने निवेशकों के 3 करोड 31 लाख रुपए की रकम हडप कर ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए अवधूतवाडी पुलिस ने तुरंत शिकायत दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की है.

Back to top button