72 ग्राम सोना व एक लाख नकद पर हाथ साफ
अज्ञात चोरों में निर्माण ठेकेदार के घर को बनाया निशाना

अमरावती/दि.22 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जुनीबस्ती बडनेरा के संभाजी नगर (माता फैल) में रहनेवाले आशीष प्रभाकरराव पंडितकर (35) के बंद पडे मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने घर की अलमारी में रखे 72 ग्राम सोने के आभूषण व एक लाख रुपए की नकद रकम पर हाथ साफ कर दिया. घटना की शिकायत मिलते ही बडनेरा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश करनी शुरु कर दी.
दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक विगत 20 सितंबर को दोपहर 1.30 बजे आशीष पंडितकर अपने घर पर ताला लगाकर दवाखाने में भर्ती अपनी मां से मिलने के लिए गए थे और जब वे 21 सितंबर को दोपहर डेढ बजे अपने घर वापिस लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. साथ ही दरवाजा भीतर से बंद था. ऐसे में आशीष पंडितकर ने दूसरे दरवाजे के पास जाकर देखा, तो वह दरवाजा खुला हुआ था. जिसके जरिए घर में जाकर देखने पर घर के भीतर रखा पूरा साजो सामान अस्तव्यस्त पडा दिखाई दिया और लोहे की अलमारी व सुटकेस में रखे 72 ग्राम सोने के आभूषण सहित एक लाख रुपए नकद नदारद दिखे. इसके चलते अपने घर में हुई चोरी की बात समझ में आते ही आशीष पंडितकर ने तुरंत बडनेरा पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर बडनेरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (अ) व 331 (4) के तहत चोरी का मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.





