अंबादेवी भक्तों के लिए राजकमल रेलवे ब्रीज करें शुरू

पूर्व राज्यमंत्री वसुधाताई देशमुख की मांग

अमरावती /दि.23 – शारदीय नवरात्रोत्सव की शुरूआत हो गई है. अमरावती की कुल देवी श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी के नवरात्रोत्सव और यात्रा महोत्सव में विदर्भ से लाखोंं श्रध्दालु दर्शन के लिए आते है. इन 9 दिनों में शहर में श्रध्दालुओं की अपार भीड रहती है. इसके लिए यातायात व्यवस्था अबाधित रखना आवश्यक है. उत्सव की इस अवधि में राजकमल चौक का रेलवे ब्रीज यातायात के लिए बंद किए जाने से श्रध्दालुओं को असुविधा का सामना करना पड रहा है. इस ओर प्रशासन द्बारा गंभीरता से ध्यान देने और पदल आने जानेवाले भक्तों के लिए यह रेलवे ब्रीज शुरू करने की मांग पूर्व राज्यमंत्री वसुधाताई देशमुख ने प्रशासन से की है.
श्री अंबादेवी और श्री एकवीरा देवी मंदिर के दर्शन के लिए हर दिन श्रध्दालु आते है. विशेष यानी नवरात्रोत्सव में लाखों भक्तों की भीड रहती है. लेकिन राजकमल, जयस्तंभ, हमालपुरा, और रेलवे स्टेशन को जोडनेवाला पुल खंडित होने से बंद है. रेलवे और लोकनिर्माण द्बारा इस पुल का निर्माण किया गया था. ट्रेन आज भी पुल के निचे से सुरक्षीत जा रही है इस कारण खंडित क्षेत्र को सुरक्षा देकर शेष भाग पैदल भक्तों के लिए खुला करने का अनुरोध वसुधाताई देशमुुख ने लोकनिर्माण विभाग से किया है. वसुधाताई देशमुख ने इसके पूर्व आसेगांव, वलगांव, भूगांव के ब्रिटीशकालीन पुल का नुतनीकरण करते समय 18 करोड रुपए की बचत की थी. उसी पैटर्न पर राजकमल के रेलवे ब्रीज की दुरूस्ती का कार्य जल्द से कर नवरात्रोत्सव में पैदल भक्तों के लिए पुल खुला किया तो यातायात व्यवस्था सुधरेगी और श्रध्दालुओें को सुविधा मिलेगी. प्रशासन द्बारा इस बाबत तत्काल निर्णय लेने की मांग वसुधाताई देशमुख ने की है.

 

Back to top button