पन्नालाल नगर में वीर अभिमन्यु मंडल
भव्य प्रांगण में नित्य सजता है नवरात्रि गरबा रास

अमरावती/ दि. 23 – स्थानीय बालाजी प्लॉट परिसर के पन्नालाल नगर में वीर अभिमन्यु दुर्गा उत्सव मंडल द्बारा हर साल मां की विधि विधान से आराधना की जाती है. विगत 17 सालों की परंपरा को बरकरार रखते हुए मंडल के अध्यक्ष पुर्व पार्षद मिलिंद बांबल ने बताया कि वीर अभिमन्यु दुर्गा उत्सव मंडल पन्नालाल नगर द्बारा हर साल मां की स्थापना कर उनके प्रति श्रध्दा भाव के साथ गरबा उत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसमें महिला और पुरूषों के लिए गरबा खेलने हेतु स्वतंत्र व्यवस्था की जाती है.् मंगलवार 23 सितंबर से आरंभ होनेवाले गरबा उत्सव में हर दिन शाम 7.30 बजे विविध मान्यवारों के हाथों आरती पश्चात गरबा उत्सव का पहले कुछ दिन रात 10 बजे तक तथा अंतिम दो दिन रात 12 बजे तक आयोजन होता ह््ै. इसके साथ ही मंडल की ओर विविध सामाजिक उपक्रम भी चलाए जाते है. यह गरबा महोत्सव सभी के लिए नि:शुल्क रहता है. पन्नालाल नगर परिसर में विविध समाज के लोग रहते है. जिसके कारण उनके द्बारा हर दिन विविध प्रकार की थीम निर्धारित कर उनके अनुसार आयोजन में सहभाग लिया जाता है. हर दिन 2 से 4 हजार नागरिक गरबा उत्सव में शामिल होते है. साथ ही मां की आराधना करते है. विशेष यह कि वीर अभिमन्यु दुर्गा उत्सव मंडल पन्नालालनगर को पुलिस आयुक्तालय की ओर से कई वर्षो से विविध पुरस्कारों से नवाजा गया है.





