मनीषा कानव को रेडियंट का केयर गीवर्स अवार्ड

अमरावती/ दि. 23 – रेडियंट हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. सिकंदर आडवानी सदैव वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य हेतु प्रयत्नशील रहते हैं. इसके लिए वे व्याख्यान देते हैं, लेखन करते हैं. नाटक, फिल्म, पुस्तक लेखन आदि भरपूर रूग्ण सेवा के लिए समय निकालकर समाज प्रबोधन करते हैं. हाल ही में उनकी एक पुस्तक भी प्रकाशित हुई.
कार्यक्रम के एक भाग के रूप में मनीषा कानव को निस्वार्थ सेवा के लिए केयर गीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया. डॉ. सिकंदर व डॉ. सीमा अडवाणी, पीटी गावंडे, सुदर्शन गांग, अरूण कडू, प्रदीप जैन, प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, डॉ. पृथ्वीराज सिंह राजपूत, दिलीप सिंह खांबरे, प्रा. माणिक देशमुख आदि उपस्थित थे. संचालन राहुल कुकलकर और आभार प्रदर्शन डॉ. सीमा आडवानी ने किया.





