प्रभाग रचना पर सुनवाई के अंतिम दिन भी 10 लोग रहे गैरहाजिर
43 में से केवल 33 ही सुनवाई हेतु कलेक्ट्रेट पहुंचे

* अब तीनों दिन की सुनवाई में गैरहाजिर रहनेवालों को फोन कर बुलाया जाएगा
* तीनों दिन की सुनवाई से 43 लोगों ने मुंह फेरा, आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी नहीं पहुंचे
अमरावती/दि.23 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु प्राप्त कुल 133 आपत्तियों व आक्षेपों पर आज सोमवार 22 सितंबर को सुनवाई का तीसरा व अंतिम दिन रहा और तीसरे व अंतिम दिन 133 में से शेष बची 43 आपत्तियों को सुनवाई हेतु ऑन बोर्ड लिया गया. लेकिन इसमें से केवल 33 आपत्तियों पर सुनवाई हो पाई. क्योंकि शेष 10 आपत्तिकर्ता सुनवाई के समय जिलाधीश कार्यालय में उपस्थित ही नहीं हुए.
बता दें कि, मनपा की प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर विगत बुधवार 17 सितंबर से सुनवाई का काम शुरु हुआ. जिसके तहत जहां पहले दिन 133 में से 40 आपत्तियों को सुनवाई हेतु लिया गया. वहीं सुनवाई के दूसरे दिन आपत्ति क्रमांक 41 से आपत्ति क्रमांक 90 तक कुल 50 आपत्तियों व आक्षेपों को सुनवाई हेतु ‘ऑन बोर्ड’ लिया गया. पहले दिन लगभग 20 लोग सुनवाई में अनुपस्थित रहे, वहीं दूसरे दिन 23 लोग सुनवाई के समय जिलाधीश कार्यालय में नहीं पहुंचे आज सुनवाई के तीसरे व अंतिम दिन भी करीब 10 लोगों ने सुनवाई में पहुंचना मुनासिब नहीं समझा. ऐसे में तीन दिन की सुनवाई के दौरान 133 आपत्तिकर्ताओं में से 43 लोग गैरहाजिर रहे. जिन्हें अब जिलाधीश कार्यालय द्वारा फोन पर संपर्क करते हुए बुलाया जाएगा तथा उन्हें उनके आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई का अंतिम मौका दिया जाएगा, ऐसी जानकारी है. साथ ही आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई का काम पूरा होने के बाद जिलाधीश कार्यालय व मनपा प्रशासन द्वारा अंतिम प्रभाग रचना के प्रस्ताव को अपनी सिफारिशों से साथ नगर विकास विभाग के मार्फत राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया जाएगा. जिसके उपरांत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर अंतिम प्रभाग रचना की घोषणा की जाएगी.





