संघ का विजयादशमी उत्सव 5 को
कमलताई गवई मुख्य अतिथि

* जे नंद कुमार होंगे मुख्य वक्ता
अमरावती/ दि. 23-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अमरावती महानगर का विजया दशमी उत्सव आगामी रविवार 5 अक्तूबर शाम 6.30 बजे किरण नगर स्थित श्रीमती नरसम्मा महाविद्यालय मैदान में आयोजित है. इस वर्ष संघ को कार्य प्रारंभ होकर 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. विश्व शांति और मानव कल्याण का उद्देश्य लेकर सदिया से हिन्दू समाज की चल रही प्रदीर्घ यात्रा का ही यह साम्प्रत रूप है. इस वर्ष विजया दशमी उत्सव की मुख्य अतिथि के रूप में श्री दादा साहब गवई चैरिट्रेबल ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. कमल गवई उपस्थित रहेगी. प्रमुख वक्ता प्रज्ञा प्रवाह के संयोजक तथा संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य जे. नंद कुमार होंगे. सभी निमंत्रितों से विजयादशमी उत्सव में सहभागी होने का आवाहन महानगर संघ चालक उल्लास बपोरीकर ने किया है.





